एसडीओ के मोबाईल पर रिचार्ज कर कास्तकारों ने बताया अपनी समस्या

एसडीओ के मोबाईल पर रिचार्ज कर कास्तकारों ने बताया अपनी समस्या

जमानिया। क्षेत्र के मुहम्मदपुर गांव स्थित माईनर में पानी ओवर फ्लो के बाद सिचाई विभाग हरकत में आया और बुधवार को धनौता गांव के पास रेगुलेटर के नीचे बोरी में बालू रख कर पानी को बंद कराया। वही गुरूवार की सुबह पुनः स्थिती ज्यो कि त्यो हो गयी। जिससे किसान एक बार फिर परेशान हो रहे है।

मुहम्मदपुर गांव के किसान बब्बन यादव‚ गुड्डु राय‚ संतोष उपाध्याय‚ सोनू उपाध्याय‚ बालरूप कुशवाहा‚ मुंशी कुशवाहा‚ रमाशंकर कुशवाहा आदि का कहना है कि धनौता गांव से निकली दरौली माईनर का रेगुलेटर (फाटक) के नीचे की फर्स अराजक तत्वों ने तोड़ दिया गया। जिससे लगातार पानी मुहम्मदपुर माईनर में जा रहा है। मुहम्मदपुर गांव का माईनर टेल है। रेगुलेटर बंद होने के बाद भी पानी का रिसाव होने से पानी का दबाव बना रहता है और माईनर का पानी ओवर फ्लो हो कर खेतो में घुस जा रहा है। जिससे किसानों की फसल बर्बाद हो रही है। जिस पर किसानों ने जिलाधिकारी से मंगलवार को गुहार लगायी और जिलाधिकारी के आदेश पर बुधवार को सिचाई विभाग ने वैकल्पिक व्यवस्था कर बोरी में बालू रख कर पानी को रोका। जिसे गुरूवार की देर रात अराजक तत्वों ने पुनः हटा दिया। जिससे स्थिती ज्यो कि त्यों बनी हुई है। किसानों के खेत में पानी घुस चुका है और किसान इंजन लगा कर पानी निकाल रहे है। इस संबंध में एसडीओं सिचाई सुबोध कुमार ने बताया कि विभाग की ओर से बोरी में बालू भर कर फाटक के पास लगाया गया था। जिसे कास्तकारों ने हटा दिया। जिस कारण से समस्या आई थी। वर्तमान समय में पंप को बंद करवाया गया है जिससे नहर में पानी कम है और माइनर में ओवरफ्लो की स्थिती नही है। 

कास्तकारो ने किया एसडीओ के मोबाइल रिचार्ज
एसडीओं सुबोध कुमार के मोबाइल कि वैलेडिटी समाप्त हो जाने के कारण फोन नही लग रहा है। किसान सुबह से ही परेशान थे। जिस पर किसानों ने पहले एसडीओं साहब का मोबाइल 49 रूपये से रिचार्ज करया उसके बाद उनसे वार्ता कर समस्या से अवगत करया।