होली मिलन समारोह हर्षोल्लास से मना

होली मिलन समारोह हर्षोल्लास से मना

मरदह(गाजीपुर)। क्षेत्र के एम.आर.डी.पब्लिक स्कूल के परिसर में शुक्रवार को होली मिलन समारोह बड़े ही धूमधाम व हर्षोल्लास के साथ मनाया गया।

इस समारोह में छात्र-छात्राओं’ अध्यापक- अध्यापिकाओं ने मिलकर रंगोंत्सव के पावन पर्व को होली मिलन समारोह के रुप मनाया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए प्रधानाचार्य श्रीनाथ यादव ने कहा कि होली मिलन समारोह सनातन धर्म की परम्परा रही है जो सभी समाज के लोगों को गिले शिकवे भुलाकर सद्भाव और भाईचारे के साथ गले मिलने एक सुनहरा अवसर मिलता है। जिससे समाज में फैली कुरीतियों व सामंतवादी ताकतों का मुंहतोड़ जबाब दिया जाता है। जिसके कारण सभी धर्मों के बीच एक-दूसरे के प्रति आशान्वित प्रेम लगाव और सामाजिक समरसता बढ़ने का एक सार्थक मार्ग प्रशस्त होता है।जहां समाज के विभिन्न धर्मों को मानने वाले लोग होली मिलन समारोह को सफल बनाने में एकता मिशाल कायम करने हौसला रखते उन्हें समाज हमेशा तव्वजो देता है। भारतीय संस्कृति व सभ्यता की प्रतीक होली का त्योहार अपने आप में खुद वह एक वैभवशाली पर्व के रूप में प्रसिद्ध है जरूरत है उसे फिर से उसी भाईचारे के संदेश के साथ सर्व समाज से मिलन का परम्परागत संस्कृति को बनाए रखना। इस कार्यक्रम में उपस्थित सभी लोगों को अबीर-गुलाल व फूलों की वर्षा के साथ ही एक दूसरे का मुंह मीठा कराते हुए गले लगकर हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। जहां पर हिन्दू मुस्लिम समाज के लोगों की उपस्थिति ने एकता का मिशाल कायम कर समाज को एक संदेश देने का काम किया।
इस मौके पर अध्यक्ष इन्द्रदेव सिंह यादव, चेयरमैन जे.एल यादव, डायरेक्टर आनंद उपाध्याय, संचालक अजीत यादव, अंजू शर्मा, मधु यादव, रागिनी सिंह, रितु सिंह, अनिल यादव, रमेशचन्द्र, मनोज प्रजापति, योगेश यादव, बृजेश कुमार, वीरेन्द्र वर्मा, वीरेन्द्र पाण्डेय, रंजीत पाण्डेय, कौशेलेन्द्र सिंह, रागिनी चौधरी, सहला रिसिदी, अनुपमा सिंह, रिंकी सिंह, खुशबू आदि लोग मौजूद रहे।