उत्पीड़न के खिलाफ क्षत्रिय महासभा युवा जिलाध्यक्ष ने एसपी को सौपा पत्रक

उत्पीड़न के खिलाफ क्षत्रिय महासभा युवा जिलाध्यक्ष ने एसपी को सौपा पत्रक

मरदह(गाजीपुर)। अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा युवा जिलाध्यक्ष राजकुमार सिंह के नेतृत्व में संगठन के लोगों ने बुधवार को पुलिस द्वारा जनता का उत्पीड़न रोकने के लिए पुलिस अधीक्षक को पत्रक सौपा। पत्र के माध्यम से मांग की गई कि थानों पर पुलिस द्वारा जिस तरह से जनता का उत्पीड़न हो रहा है। उसको तत्काल बंद कर दिया जाए।

युवा जिलाध्यक्ष ने बताया कि जनपद के बहुत थाने ऐसे हैं जहां थाना प्रभारी द्वारा जनता का उत्पीड़न किया जा रहा है। कुछ ऐसे मामले आए जहां पैसा लेकर बेकसूर लोगों को बुरी तरह मारा-पीटा गया है। ताजा मामला बरेसर थाने के अंतर्गत बाराचवर पुलिस चौकी का है।जहां पर पिछले दिनों चोरी के मामले में एक बेकसूर किसान को वहां के चौकी प्रभारी हैदर अली मंसूरी द्वारा बुरी तरह मारा-पीटा गया। वहीं दूसरी ओर थाना शादियाबाद में दो बेकसूर लड़कों को रात भर मारपीट कर टॉर्चर किया गया। पुलिस गुंडे की भांति व्यवहार कर रही हैं। जंगीपुर थाना प्रभारी छोटी-छोटी बातों पर पैसे की मांग करते हैं और पैसा पाते ही अपराधियों को छोड़ देते हैं। पिछले कई महीनों से गैर जनपद के लिए स्थानांतरण हो चुका है। उसके बावजूद भी पैसे के बल पर जंगीपुर थाने की जनता का उत्पीड़न कर रहे हैं। इसको तत्काल रोका जाए तथा दागदार पुलिस अधिकारीयों को तत्काल हटाया जाए। अगर ऐसा नहीं किया जाता है तो अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा युवा सड़क पर उतर कर आंदोलन के माध्यम से विरोध करने का कार्य करेगी। जिसकी सारी की सारी जिम्मेदारी शासन प्रशासन की होगी। इस मौके पर सुमित सिंह, मिथिलेश सिंह, शिवजी सिंह, अशोक सिंह, रमेश सिंह, हैप्पी सिंह, छोटू सिंह, मनीष सिंह, तारकेश्वर सिंह सिंघम, अनुराग सिंह, शुभम सिंह, सुजीत सिंह, गब्बर सिंह, राजन सिंह, शिवम सिंह, छोटू सिंह आदि भारी संख्या में लोग मौजूद रहे।