जमानियां। नगर के हरपुर गांव निवासी रिटायर फ़ौजी एवं किसान रामध्यान यादव ने शनिवार को उपजिलाधिकारी को पत्रक के माध्यम से यू.बी.आई. की शाखा जमानियां के किसान क्रेडिट कार्ड से निकाले गये दो लाख पंचानवे हजार रूपये 25 अक्टुबर तक नहीं मिलते है तो किसान अपनी गाय के साथ आत्मदाह करेगा।
किसान रामध्यान यादव का कहना है कि यूबीआई के शाखा प्रबंधक व फिल्ड अफ़सर आदि की मिली भगत से खाते से दो लाख पंचानबे हजार रूपये पत्नी का अंगूठा लगवा कर निकाल लिया गया है। उनका कहना है कि पत्नी अनपढ़ है और उससे अंगुठा लगा कर पैसे निकाले गये है‚ जबकि मेरी पत्नी बैंक गयी ही नहीं।
बैंक में लगा सीसीटीवी फुटेज को निकाल कर देखे जाने की बात कही जा रही थी लेकिन आज तक सीसीटीवी फुटेज को नहीं लिया गया और न ही किसी कार्यवाही के बारे में ही अवगत कराया गया। कहा कि उनकी पत्नी प्रतिमा देवी को बिते 22 मई को यह बात पता चला और गहरे सदमे की वजह से हार्ड अटैक आ गया और उनका इलाज वाराणसी के निजी चिकित्सालय में कराया गया। जहॉ से जवाब मिलने के बाद मिलेट्री हास्पीटल में इलाज चल रहा है।
घटना के दिन के बाद से ही लगातार इलाज कराया जा रहा है। पत्नी के इलाज के लिए पैसे नही बचे है और खाते से पैसे निकाल लिए गये है। यदि पांच दिनों में पैसा नहीं मिला और कार्यवाही नहीं हुई तो घर में बंधी गाय के साथ आत्मदाह करुंगा। उनका कहना है कि कोतवाली से ले कर जिलाधिकारी तक गुहार लगाई है लेकिन कोई मद्द नहीं मिला ।
वही बैंक कर्मियों को बचाने में शासन प्रशासन जुटा हुआ है।ज्ञात हो कि किसान रामध्यानी ने पूूर्व में भी आत्मदाह करने का पत्रक उपजिलाधिकारी को दिये थे लेकिन उच्चाधिकारीयों से आश्वासन मिलने के बाद मान गये थे।
इस संबंध में उपजिलाधिकारी विनय कुमार गुप्ता ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है। किसान रामध्यानी को समझाया गया है कि कानून को हाथ में न ले‚ गमन के प्रकरण में पुलिस जांच कर रही है।