पिकप वाहन के धक्के से एक की मौत,एक घायल

पिकप वाहन के धक्के से एक की मौत,एक घायल

जमानियाँ।स्थानीय रेलवे स्टेशन के पास शनिवार की रात करीब 10:30 बजे मूर्ति विसर्जन के लिए जा रहे दो युवकों को तेज रफ्तार पिकप वाहन ने धक्का मार दिया। जिनमें दोनो गंभीर रूप से घायल हो गए । पास से गुजर रहे एसडीएम ने घायलों को अपने गाड़ी से प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया। वही लोगो ने पिकप वाहन को पकड़ कर पुलिस के हवाले कर दिया। रविवार की सुबह करीब 5 बजे वाराणसी के ट्रामा सेंटर में इलाज के दौरान उसकी मौत हो गयी।
स्टेशन बाजार के गांधी चौक मोहल्ला निवासी 32 वर्षीय अशोक प्रजापति और पटखौलिया निवासी 28 वर्षीय लाल बाबू साइकिल से विसर्जन में जा रहे थे तभी सामने से आ रही तेज रफ्तार पिकप वाहन ने जोरदार धक्का मार दिया और वाहन छोड़ कर फरार हो गया। उपजिलाधिकारी विनय कुमार गुप्ता उसी सड़क से गुजर रहे थे की उनकी नजर सड़क पर खून से लतपत पड़े दोनों युवकों पर पड़ी। जिस पर उन्होंने गाड़ी रोकी और खून से लतपत घायलों को तत्काल अपने गाड़ी से प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया। जब तक दोनों का मुकम्मल इलाज नहीं हो गया वे डटे रहे। प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर तैनात डा. आर के सिंह ने दोनों घायलों की मलहम पट्टी की और अशोक के सर पर गंभीर चोट को देखते हुए वाराणसी के ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया। जिसके बाद परिजनों ने गंभीर रूप से घायल अशोक को प्राइवेट वाहन से वाराणसी ले गए। जहॉ इलाज के दौरान रविवार की सुबह उसकी मौत हो गयी। जिसके बाद युवक के परिवार में मातम पसरा हुआ है और परिजनों का रो–रो कर बुरा हाल है। शव को कब्जे में लेकर पुलिस ने पीएम के लिए भेज दिया है।

इस संबंध में उपजिलाधिकारी विनय कुमार गुप्ता ने बताया कि घायलों का इलाज पीएचसी पर कराया गया है और गम्भीर रूप से घायल अशोक को वाराणसी रेफर किया गया है। जिसके रविवार की सुबह मौत हो गयी है। बताया कि पिकप वाहन को कब्जे में लेकर पुलिस के हवाले कर दिया गया है।