गाजीपुर।कुपोषण पर अंकुश लगाने हेतु ग्राम प्रधान, आशा, आंगनबाड़ी के अलावा 6 विभाग के साथ ग्राम पंचायत व ब्लॉक स्तर पर बेहतर कार्य योजना बनाई जाए एवं सुपोषण स्वास्थ्य मेला दिवस पर पोषण वाटिका और रेसिपी प्रतियोगिता का प्रदर्शन करके समुदाय को जोड़ने का प्रयास किया जाए। यह जानकारी देवकली ब्लॉक परियोजना में एसडीएम शिशिर कुमार की अध्यक्षता में एक दिवसीय ब्लॉक कन्वर्जेन्स अभिमुखीकरण के दौरान दी गयी। इसमें ग्राम प्रधान, आशा, आंगनबाड़ी के साथ ही 6 विभाग के सदस्य मौजूद रहे।
इस दौरान स्वस्थ भारत प्रेरक जितेंद्र कुमार गुप्ता के द्वारा कन्वर्जेन्स विभाग में शामिल शिक्षा, स्वास्थ्य, ग्राम्य विकास, पंचायतीराज, खाद्य व पूर्ति विभाग को अपनी अलग-अलग जिम्मेदारियों के बारे बताया। उन्होंने कहा कि हर महीने इसकी समीक्षा ग्राम पंचायत स्तर पर 6 विभाग व ब्लॉक स्तर पर उपजिलाधिकारी की अध्यक्षता में की जाएगी। इसके साथ 6 विभाग की सेवाओं का मूल्यांकन व कुपोषण के निदान पर रणनीति बनाई जायेगी।
उन्होंने कहा कि आईसीडीएस विभाग के द्वारा ममता दिवस, लाड़ली दिवस, अन्नप्रासन, गोद भराई, वज़न दिवस आदि का संचालन व पोषण के प्रथम 1000 दिन में 270 दिन प्रसव पूर्व की तैयारी व 730 दिन बच्चे के सम्पूर्ण देखभाल अतिमहत्वपूर्ण है।
जिला कार्यक्रम अधिकारी अरविंद व्यास ने कहा कि कन्वर्जेन्स को ग्राम पंचायत स्तर अनिवार्यता के साथ सुनिश्चित करना है ताकि कुपोषण पर अंकुश व इसका प्रचार-प्रसार व्यापक स्तर पर किया जा सके। उन्होंने कहा कि बेटी बचाओ व बेटी पढ़ाओ के प्रचार-प्रसार को जन-जन तक ले जाना होगा तभी लिंगानुपात में सामंजस्य स्थापित होगा। उन्होंने कुपोषण पर अंकुश लगाने हेतु सभी को संकल्प भी दिलाया।
सैदपुर परियोजना अधिकारी माधुरी सिंह ने कहा कि कन्वर्जेन्स के माध्यम से एनीमिया की रोकथाम सुनिश्चित करना व सरकार की सम्पूर्ण योजनाओं का प्रचार-प्रसार समय-समय पर व्यापक होना चाहिये| साथ ही प्रधान के साथ ग्राम विकास संकल्पना को सिद्ध करने हेतु आंगनबाड़ी स्तर पर कुपोषित बच्चों की सूची 5 विभागों को साझा करके मूल्यांकन किया जाए। इस मौके पर एडीओ पंचायत कमलेश, चिकित्साधिकारी व आंगनबाड़ी, आशा, एएनएम व अन्य लोग उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन कंचन यादव के द्वारा किया गया।