डा0 बृजेश कुमार यादव का सेवा समाप्त करने हेतु शासन को पत्र प्रेषित करने का दिया गया निर्देश।
गाजीपुर। मुख्य विकास अधिकारी हरिकेश चौरसिया की
अध्यक्षता मे निर्माण कार्य एवं विकास कार्यक्रमो की समीक्षा बैठक विकास भवन सभागार में सम्पन्न हुई।
बैठक में मुख्य विकास अधिकारी ने अनुपस्थित अधिकारियों का एक दिन का वेतन रोकने का निर्देश दिया जिसमें जिला विद्यालय निरीक्षक, जिला पंचायत राज अधिकारी, सचिव मण्डी परिषद जंगीपुर,परियोजना अधिकारी नेडा, सहायक श्रमायुक्त , अधिशासी अभियन्ता विद्युत प्रथम, अधीक्षण अभियन्ता विद्युत, अधिशासी अभियन्ता लो0नि0वि0 प्रा0खण्ड, अधिशासी अभियन्ता लो0नि0वि0 प्रथम, अधिशासी अभियन्ता लो0
नि0वि0 पीएमजीएसवाई, सेवा अभियन्ता यू0पी0एग्रो,सहायक प्रबन्धक सी0एन0डी0एस0 वाराणसी, अधिशासी अभियन्ता सिचाई निर्माण खण्ड वाराणसी,अधिशासी अभियन्ता सिडको का एक दिन का वेतन रोकने का निर्देश दिया ।
बैठक में मुख्य विकास अधिकारी ने समीक्षा के दौरान सी0एन0डी0एस आजमगढ से जवाहर नवोदय विद्यालय में निर्माणाधीन बिन्डिंग के प्रगति के सम्बन्ध मे जानकारी लेते हुए निर्माण अवधि जानकारी ली। मुख्य चिकित्साधिकारी से चिकित्सालयो में चिकित्सको की उपस्थिति, दवाओ की उपलब्धता की जानकारी लेते हुए डा0 बृजेश कुमार यादव के 06 माह से उपस्थिति न होने पर उनकी सेवा समाप्त करने हेतु शासन को पत्र प्रेषित करने का निर्देश दिया।
सी0एच0सी0 रेहटीमालीपुर तथा पी0एच0सी मरदह एवं धामुपुर के निर्माण की स्थिति जानी जिसमें बताया गया कि रहेटीमालीपुर हस्तगत हो गया तथा अन्य पर निर्माण कार्य चालू है जिसकी निर्माण की समयसीमा निर्धारित करने का निर्देश दिया गया। आई0सी0डी0एस0 के 89 प्रतिशत कार्य पूर्ण होने पर उसे शत प्रतिशत लक्ष्य पूरा करने का निर्देश दिया। सौभाग्य योजना में कनेक्शन वितरण की जानकारी पर बताया गया कि लक्ष्य के सापेक्ष शत-प्रतिशत पूर्ण कर लिया गया है जिस पर मुख्य विकास अधिकारी ने वनवासी, मुसहर एवं नदी किनारे के मजरो का निरीक्षण करने को कहा जिससे छूटे हुए कार्य
पूर्ण किये जा सके। उन्होने किसान सम्मान योजना के फिडिग के सम्बन्ध मे बधाई देते हुए पारदर्शी किसान योजना, मृदा कार्ड, फसल बीमा , बीज की उपलब्धता शील्ट सफाई तथा नहरो में टेल तक पानी पहुचाने का निर्देश दिया।
कार्यदायी संस्था फैक्सफेड से सेवराई के आवासीय भवन, टाईप फोर, टाईप वन के आवास निर्माण मे प्लास्टर का कार्य होना बताया गया तथा कासिमाबाद में
एस0डी0एम0 , तहसीलदार आवास को जल्द से जल्द पूर्ण कराने का निर्देश दिया। ग्रामीण पाईप पेयजल परियोजना में दुल्लहपुर, छपरी, युसुफपुर रानीपुर,चकफरीद कठार, में पाईप लाईन के सम्बन्ध में तथा राजकीय निर्माण निगम बलिया से 200 बेड एवं 100 बेड चिकित्सालय के बारे जानकारी लेते हुए निर्माण विभाग के अधिकारी को जितने भी पुलिया का कार्य अवशेष है उसे मार्च से पूर्व पूर्ण करने का निर्देश दिया। उन्होने समस्त कार्यदायी संस्था एवं निर्माण विभाग को ससमय समस्त कार्य पूर्ण कराने का निर्देश दिया। निर्धारित समय में कार्य पूर्ण न होने पर सम्बन्धित के उपर
पेनाल्टी लगायी जायेगी।