राशन कार्ड का विधायक ने किया वितरण

राशन कार्ड का विधायक ने किया वितरण

जमानिया। विकास खंड के कालनपुर गांव में शुक्रवार की शाम विधायक सुनीता सिंह ने र्राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम के तहत अंत्योदय एवं पात्र गृहस्थी राशन कार्ड का वितरण किया।

कार्यक्रम में विधायक श्रीमती सिंह ने कहा कि केन्द्र और राज्य दोनों सरकारों की मंशा है कि गरीबों को अधिक से अधिक लाभ देकर उन्हें मजबूत करें। कहा कि राशन कार्ड के अलावा रसोई गैस बिजली कनेक्शन हेल्थ कार्ड आदि बनाकर सरकार ने अपनी नीयत साफ कर दी है। कहा कि सरकार की योजनाओं को जन-जन तक पहुंचाना प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एवं मुख्यमंत्री आदित्यनाथ योगी की मंशा है। इसमें कोई भी अधिकारी योजनाओं को पात्रों तक पहुंचाने में लापरवाही बरतता है तो बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। जिन गरीब पात्र महिलाओं को गैस कनेक्शन नहीं मिला है उन्हें दिलवाया जाएगा। क्षेत्रीय खाद्य अधिकारी मनोज कुमार सिंह ने कहा कि सरकार की मंशा है कि कोई भी गरीब पात्र खाद्यान्न से वंचित न रहे। उसी के तहत गरीबों को लाभ पहुंचाने के लिए कार्ड का वितरण किया गया है। इस अवसर पर ग्राम प्रधान लालीता प्रसाद, सुनील सिंह, रविन्‍द्र, राम प्रकाश, राजेश कुमार, राधिका देवी, पूजा, अनिता, रा‍जेन्‍द्र कुमार आदि सैकडो लोग मौजूद रहे।