हरी झंडी दिखा कर प्रचार वाहन को किया रवाना

हरी झंडी दिखा कर प्रचार वाहन को किया रवाना

जमानियां। स्थानीय तहसील सभागार से शनिवार को उपजिलाधिकारी रमेश मौर्य ने ईवीएम वीवी पैड के प्रति मतदाताओं को जागरूकत करने के लिए चुनाव आयोग के निर्देश पर प्रचार वाहन को हरी झंडी दिखा कर रवाना किया। यह वाहन नगर के विभिन्‍न वार्डो में लोगों को जागरूक करेगा।

इस दौरान उपजिलाधिकारी श्री मौर्या ने कहा कि मतदान के दौरान वोटरों के शंका समाधान के लिए भारत निर्वाचन आयोग द्वारा वीवीपैड नामक नई यूनिट को ईवीएम मशीन के साथ जोड़ा गया है। मतदान के दौरान मतदाता द्वारा डाले गए वोट की एक पर्ची सात सेकेंड के लिए मतदाता को वीवीपैड मशीन की स्क्रीन में दिखाई देगी। इसमें मतदाता का क्रमांक, उसका नाम व चुनाव चिंह भी स्पष्ट हो सकेगा। इस दौरान जुटे लोगों के सवालों का जवाब भी दिया गया। वही तहसीलदार आलोक कुमार ने उपस्थित अधिवक्ताओं व वादकारियों, महिलाओं, पुरुषों, दिव्यांगों, बुजुर्ग मतदाताओं को मतदान के दौरान इस मशीन के उपयोग संबंधित जानकारी दी। इस दौरान आगामी चुनाव में मताधिकार का अनिवार्य रूप से उपयोग कर अधिक से अधिक संख्या में मतदान करने के लिए प्रेरित किया गया। जिसके बाद उपजिलाधिकारी ने नगर के 25 वार्डो के मुख्‍य सार्वजनिक स्‍थानों पर एलईडी के माध्‍यम से वीवी पैड के प्रचार के लिए वाहन को हरी झंडी दिखा कर रवाना किया। प्रचार वाहन नगर के कंकडवा घाट, रामलीला मैदान, दुरहिया, पूरानी सट्टी बाजार, गांधी चौक, बरूईन मौड, पाण्‍डेय मोड, बडेसर मोड आदि भीड भाड वाले स्‍थानों पर लोगों को जागरूक किया गया। इस संबंध में एसडीएम रमेश मौर्या ने बताया कि विधानसभा में वीवी पैड के बारे में मतदाताओं को जागरूक किया जा रहा है। यह अभियान तीन दिनों का है। तहसील के कर्मचारी भी नियुक्‍त किये गये है जो प्रचार वाहन के साथ रहेंगे और लोगों को एलईडी के साथ आडियों विडियों के माध्‍यम से जागरूक करेंगे। शनिवार को नगर में वाहन प्रचार कर रही है। जिसके बाद रूट मैप तैयार कर गांव के मुख्‍य चट्टी चौराहों पर भी इस वाहन को भेजा जाएगा।