जमानियां। स्थानीय नगर स्थित सरकारी पशु अस्पताल परिसर में नगर पालिका परिषद की ओर से निर्मित अस्थाई गौ- वंश आश्रय स्थल का जिलाधिकारी के बालाजी ने शनिवार को निरीक्षण किया।
इस दैरान यहां पशुओं का बेहतर ढंग से देखभाल होता देख तथा उनके चारा- पानी व धूप बारिश से बचाव के स्थाई इंतजाम को देख उन्होंने खुशी जाहिर किया। कहा कि निराश्रित पशुओं का बेहतर ढंग से इंतजाम किया जाए। इसमें धन की कोई कमी नहीं होगी। उन्होंने अधिशासी अधिकारी श्रीशचंद और नपा अध्यक्ष एहसान जफर से यहां रखे गए पशुओं की संख्या और उनके चारा-पानी तथा देखभाल से जुड़ी जानकारी लिया। पशुओं के गोबर से जैविक खाद तैयार करने के लिए बनाए गए पक्की टंकियों को देखा। यहां से वे बलुआ घाट पंहुचे। उन्होंने नगरपालिका की ओर से बनाए जाने वाले अंत्येष्टि स्थल के बाबत जानकारी लिया।उन्होंने गंगा सेतु के निर्माणाधीन एप्रोच मार्ग कार्य का निरीक्षण किया तथा कार्य की गति तेज करने का निर्देश दिया। इस दौरान एसडीएम रमेश मौर्य, तहसीलदार आलोक कुमार, सभासद पंकज निगम, उद्धव पांडेय, एसबीएम प्रभारी विजय शंकर राय, शाहिद नियाजी, कालिका, धनन्जय मौर्य, गोविंद, मेराज हसन, आसिम, आदि मौजूद रहे।