मां कामाख्या के दर्शन के लिए सारी तैयारीयाँ पूरी

मां कामाख्या के दर्शन के लिए सारी तैयारीयाँ पूरी

गहमर। वासंतिक नवरात्र से पूर्व क्षेत्र के विख्यात शक्तिपीठों में एक मां कामाख्या धाम में शनिवार से शुरू हो रहे नवरात्र को देखते हुए सभी तैयारी पूर्ण कर ली गयी है। पूरे मंदिर परिसर की साफ सफाई एवं रंग रोगन किया गया है।
धाम स्थित पोखरे में साफ पानी भरवाया गया। पूरे मंदिर परिसर को रंगीन झालर बत्तियों से सजाया गया है। बिभिन्न  जगहों पर सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं।हर वर्ष पूरे नव दिन कुश्ती का कार्यक्रम चलता है,इसको देखते हुए कुश्ती का अखाड़ा भी तैयार कर लिया गया है।मंदिर परिसर स्थित प्रसाद,नारियल,चुनरी एवं चाय नाश्ते की दुकान भी सज गयी हैं।मंदिर परिसर के उत्तरी छोर पर चरखी एवं झूला भी तैयार हो गया है।गर्मी को देखते हुए श्रद्धालुओं के पीने के लिए जगह जगह शुद्ध पानी की व्यवस्था की गई है।मंदिर समिति के अध्यक्ष जनमेजय सिंह ने बताया कि इस वर्ष भारी भीड़ आने की उम्मीद है,इसको देखते हुए दर्शनार्थियों की दो लाइन करा दी गयी है।एक लाइन में पुरुष तथा दूसरी लाइन में महिला दर्शनार्थी होंगी।इस संबंध में गहमर प्रभारी निरीक्षक ने राजीव कुमार सिंह ने बताया की मंदिर तथा परिसर में सुरक्षा की पूरी तैयारी कर ली गयी है।थाने के अलावा बाहर से भी पुरुष एवं महिला कांस्टेबल के अलावा कई एस आई की ड्यूटी लगा दी गयी है।चप्पे चप्पे पर पुलिस की निगरानी रहेगी।