गाजीपुर।लोक सभा सामान्य निर्वाचन 2019 को सकुशल सम्पन्न कराने हेतु शनिवार को पुलिस लाईन से पश्चिमी क्षेत्र के विभिन्न जनपदो में मतदान कराने हेतु पुलिस फोर्स की रवानगी जिलाधिकारी के.बालाजी एवं पुलिस अधीक्षक अरविन्द्र चतुर्वेदी की उपस्थिति में किया गया।
जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक के मौजूदगी में जनपद मेे फोर्स के जवानो को चुनाव ड्यूटि हेतु प्रदेश के पश्चिमी क्षेत्रो के अलग-अलग जनपदो के लिए रवानगी किया गया । मौके पर उपस्थित जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक ने
जवानो का हौसला बढाते हुए चुनाव ड्यूटि में अपना पूरा उत्तरदायित्व निभाते हुए पूरी लगन,निष्ठा, ईमानदारी के साथ निष्पक्ष होकर मतदान कराने का निर्देश दिया। उन्होने फोर्स के जवानो से अपील की कि वे अपने गन्तब्य
स्थानो पर रवानगी के समय पूरी अनुशासन के साथ अपने कर्तव्यों का निर्वहन करेगे। चुनाव ड्यूटी के दौरान किसी भी प्रकार के मादक पदार्थोे का सेवन नही करेगे जिससे चुनाव प्रभावित हो। जिलाधिकारी ने कहा कि मतदान के दिन सुरक्षा व्यवस्था बनाने में पुलिस फोर्स की बहुत बड़ी भूमिका होती है। हमारा यह संकल्प होना चाहिए कि जो मतदान कर्मचारी चुनाव ड्यूटि में है और
वे लोग जो मतदान करने बूथो पर आ रहे है वो बिना किसी डर भय के स्वतत्र होकर मतदान करने में सफल रहे। रवानगी स्थल पर उपस्थित पुलिस अधीक्षक ग्रामीण ने पुलिस फोर्स को उनका उत्तरदायित्वो को विस्तारपूर्वक समझाते हुए कहा कि एक-एक टीम के साथ एक टीम प्रभारी तथा एक सह प्रभारी बनाया गया है।
रवानगी से पूर्व वाहनो मे जाने से पहले जवानो की काउन्टिंग तथा वीडियोंग्राफी भी करायी गयी तथा एक ऐसी टीम बनायी गयी है जो रास्ते में कही भी रूक कर जवानो की उपस्थिति चेक कर सके।