डीएम व एसपी ने बूथों का किया स्थलीय निरीक्षण,मतदाओं की सुनी समस्या

डीएम व एसपी ने बूथों का किया स्थलीय निरीक्षण,मतदाओं की सुनी समस्या

गाजीपुर। लोक सभा सामान्य निर्वाचन -2019 को सकुशल, स्वतंत्र,निष्पक्ष एंव शान्तिपूर्ण ढंग से सम्पन्न कराने के उद्देश्य से शनिवार को जिलाधिकारी के.बालाजी एवं पुलिस अधीक्षक अरविन्द्र चतुर्वेदी ने सैदपुर तहसील क्षेत्र के अन्तर्गत प्राथमिक विद्यालय अलिमापुर क्षेत्र सैदपुर,इंग्लिश मीडियम प्राईमरी स्कूल तेतारपुर, प्राथमिक विद्यालय गौरहट, प्राथमिक विद्यालय बिलहरी-1 क्षेत्र सैदपुर  में बनाये गये बूथो का स्थलीय निरीक्षण किया तथा  उपस्थित ग्रामीणो से 19 मई 2019 को मतदान के दिन शत-प्रतिशत मतदान करने की अपील की।

निरीक्षण के दौरान उन्होने मतदेय स्थल पर जाने वाले रास्तो, फर्नीचर,विद्युत कनेक्शन, पीने की पानी, शौचालय, दिव्यांगो के लिए रैंप के साथ-साथ साफ-सफाई की समुचित व्यवस्था का निरीक्षण करते हुए न्यूनतम सुविधाऍ प्रत्येक बूथो पर उपलब्ध कराने का निर्देेश दिया गया।  वहॉ उपस्थित ग्रामीणो से मतदान के दौरान आने वाली समस्याओ तथा निर्वाचन कार्ड वितरण होने सम्बन्धित  जानकारी ली। जिलाधिकारी ने  उपस्थित ग्रामीणो से 19 मई 2019 को मतदान के दिन बिना डर भय के शत-प्रतिशत मतदान करने की अपील की। इसके
बाद जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक इंग्लिश मीडियम प्राईमरी स्कूल तेतारपुर, प्राथमिक विद्यालय गौरहट पहुचे वहा उन्होने बूथ की स्थिति देखी एवं उपस्थित ग्रामवासियों से मतदान के दौरान आने वाली समस्याओ की जानकारी ली, गॉव में चट्टी  पर उपस्थित ग्रामीणो से मतदान करने की अपील भी किया।
निरीक्षण में ग्रामीणो द्वारा बताया गया यहा मतदान के दिन किसी प्रकार की समस्या नही होती है और आगे भी यहा शान्तिपूर्ण ढंग से चुनाव होने की बात कही गयी। प्राथमिक विद्यालय बिलहरी मे ग्रामीणो द्वारा बताया गया कि यहॉ की यह समस्या है कि बिलहरी प्रथम की मतदाता बिलहरी द्वितीय में वोट देने जाते है और वहॉ के बिलहरी प्रथम मे आते है जो कि कुछ दूरी पर पड़ता है और महिलाओ को आने जाने में दिक्कत होती है। जिसे जिलाधिकारी अगले चुनाव से पहले संशोधित कराने को कहा। निरीक्षण से वापस लौटते समय खानपुर थाना अर्न्तगत विहारीगंज डगरा  के पास जिलाधिकारी ने तीन ओवरलोड गिट्टी लदे ट्रक को सीज करने  तथा 02 दोपहिया वाहन को आचार संहिता उलंघन में चालान करने का निर्देश दिया।