अपहरण के मामले में थानेदार से मिले आक्रोशित व्यापारी

अपहरण के मामले में थानेदार से मिले आक्रोशित व्यापारी

दिलदारनगर (गाजीपुर)। बीते 27 मार्च की शाम को कस्बे का निवासी सुरेश गुप्ता का पुत्र आदित्य कुमार उर्फ टुकटुक 12 वर्ष अपने घर से अपने दुकान पर जाने के लिए निकला लेकिन बीच में ही संदिग्ध परिस्थितियों में लापता हो गया ।

इस मामले में पुत्र के पिता सुरेश कुमार गुप्ता के तहरीर पर दिलदारनगर थाने में नामजद अपहरण का मुकदमा दर्ज किए जाने के 14 दिन बीत जाने के बाद कोई सुराग नही मिली। इस मामले को लेकर नगर के सैकड़ों आक्रोशित व्यापारी रविवार को दिलदारनगर थाने पहुंचकर थाना प्रभारी निरीक्षक विवेक कुमार श्रीवास्तव को अपहरण किया गया बालक को सकुशल वापसी की मांग को लेकर पत्रक दिया।

जिस पर थाना प्रभारी निरीक्षक विवेक कुमार श्रीवास्तव ने व्यापारियों  को आश्वासन दिया कि स्थानीय पुलिस और क्राइम ब्रांच की टीम पूरी तरह से कार्य मे लगी है इस मामले में आरोपी शक्ति सिंह कुशवाहा सहित दो अन्य लोगों को हिरासत में लेकर पुलिस टीम कार्रवाई में जुटी हुई है ताकि लापता बालक सकुशल मिल सके।
बताते चलें कि दिलदारनगर बाजार निवासी सुरेश कुमार के बेटे आदित्य उर्फ टुकटुक 12 वर्ष बीते 27 मार्च को घर से अपने किराने की दुकान के लिए निकला था जो संदिग्ध परिस्थितियों में लापता हो गया था खोजबीन के बाद कुछ पता नहीं चला तो सुरेश ने थाने में भभुआ बिहार के आठडीह निवासी शक्ति सिंह कुशवाहा के खिलाफ अपहरण का मुकदमा दर्ज कराया था