ज़मानियां। तहसील के प्राथमिक विद्यालय डेहरिया के कक्षा पांच के बच्चों की विदाई समारोह का आयोजन सोमवार को विद्यालय परिसर में आयोजित किया गया। जिसमें कक्षा पांच के छात्र-छात्राओं को उच्चय शिक्षा के लिए शुभकामना के साथ विदाई दी गयी।
कक्षा के बच्चों ने अपने अनुभवों को अपने साथी कनिष्क बच्चों के साथ सांझा किया। बच्चों ने कहा कि इस विद्यालय में अब तक का सफर बहुत अच्छा रहा। नए जगह जाने में मन मे हिचकिचाहट हो रही है। वही विद्यालय के सहायक अध्यापक रमेश सिंह यादव ने कहा कि जीवन में बहुत सी कठिनाइयों का सामना करना पडेगा, आप लोग हर समय अनुशासन, हिम्मत, मेहनत और लगन से इसी तरह जीवन मे आगे के कार्यों का निर्वहन करना होगा। तभी जीवन मे सफलता हासिल होगी। सहायक अध्यापक देवेंद्र कुमार सहित विद्यालय के अन्य लोगों ने सभी उत्तीण छात्र-छात्राअेां को शुभकामना दी। साथ ही साथ जीवन में समय के महत्व को ध्यान देने को कहा। इस दौरान सभी छात्र-छात्राओं की आंखों नम रही। कार्यक्रम के आखिर में सभी छात्र-छात्राओं को विद्यालय परिवार की ओर से सम्मानित किया गया। इस अवसर पर प्रिया रानी, अंशु, ज्योति, श्वेता, सुशील, वीर, दीपक, मंटू, अंकित, सुधीर, दीपक शास्त्री, आरती, प्रीतू, चंदन, सुनैना, नीतीश, प्रतिमा आदि बच्चे उपस्थित रहे।