सुहवल । थाना क्षेत्र के ताडीघाट गंगा घाट पर आज सुबह करीब 9 बजे यात्रियों से भरी नाव गंगा में पलट गयी। जिससे क्षेत्रीय लोगों एवं प्रशासन में हड़-कंप मच गया ।
ग्रामीणों की सहायता से पुलिस ने उसमें सवार सभी करीब एक दर्जन लोगों को सकुशल बचाने के बाद लोगों ने राहत की सांस ली । वहीं प्रशासन ने इस मामलें में फरार खेवनहार एवं नाव मालिक की तलाश शुरू कर दी है । वहीं यात्री दूसरे नाव के जरिए अपने-अपने गन्तव्यों की तरफ रवाना हुए ।प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक रोज की तरह लोग दिलदारनगर, जमानियाँ, बिहार, बारा, नगसर, आदि अन्य जगहों के रहन वाले लोग ताडीघाट पैसेन्जर ट्रेन से सुबह स्टेशन पहुंचे ।जहां गंगा घाट किनारे पहले से ही किनारे नाव लगा यात्रियों के इंतजार में नाविक बैठे थे सवारियों के आते ही नाविक ज्योही कुछ दूर आगे चला नाव अनियंत्रित होने लगी लोग कुछ समझ पाते इसके पहले हीन यात्रियों से भरी नाव पलट गई ।इसके बाद तो पूरी तरह से चीखपुकार मच गया ।अगल बगल लोगों के शोर पर ग्रामीण दौडे वहीं तब तक बगल के नाविकों ने जाल डाल कर लोगों को सकुशल निकाल लिया यह तो संयोग रहा कि कोई बडा हादसा नहीं हुआ ।हां यह जरूर है कि उसपर सवार लोगों के कुछ समान खराब हो गये ।घटना के तुरंत बाद लोग दूसरे नाव के सहारे अपने गंतव्य की तरफ रवाना हुए ।वैसे पुलिस उस पर सवार लोगों के नाम पते लगाने में जुटी है । जबकि इस हादसे के बाद भी लोग नाव से जान जोखिम में डालकर आते जाते रहे । इस मामलें में थानाध्यक्ष राजू कुमार ने बताया कि नाव पर सवार सभी को सकुशल बचा लिया गया है, जो अपने-अपने घरों को जा चुके है उनके नाम पते लगाने का प्रयास जारी है ।