जमानियां। स्थानीय स्टेशन बाजार स्थित प्राथमिक विद्यालय बरूईन बाजार नं 1 को अंग्रेज़ी माध्यम किये जाने से प्रवेशोत्सव का आयोजन किया गया।
विद्यालय प्रांगण में प्रधानाध्यापक सच्चिदानंद ने सभी छात्र – छात्राओं का स्वगत किया गया और कहा कि विद्यालय में प्रवेश के साथ ही शिक्षकों के साथ अभिभावकों, और बच्चों के कर्तव्य एंव जिम्मेदारियों बढ़ जाती है। जिसके लिए विद्यालय के शिक्षक तो तत्पर है। वही उन्होनें अभिभावकों को भी अपनी जिम्मेदारी निभानी पडेगी और प्रतिदिन बच्चों को विद्यालय भेजना पडेगा ताकि उन्हें अच्छी शिक्षा दे सकें। वही बच्चों को भी उनके कर्तव्य एंव जिम्मेदारीयों के बारे में अवगत कराया। कार्यक्रम के आखिर में पुस्तक का वितरण भी किया गया। प्रवेशोत्सव के आखिर में सभी ने प्राथमिक विद्यालय को अंग्रेजी माध्यम से शुरू किये जाने को लेकर हर्ष जताया। कार्यक्रम में अनिल कुमार गुप्ता, रेशमा जायसवाल, मीनाक्षी गोंड, जसविन्दर कौर, सुधा वर्मा, पंकज दूबे, अजय, पंकज श्रीवास्तव, एजाज आदि लोग मौजूद रहे। अध्यक्षता धर्मराज सिंह ने किया।