साधन सहकारी समिति पर खुले आसमान के नीचे डंप धान

साधन सहकारी समिति पर खुले आसमान के नीचे डंप धान

धान डंप होने से गेहूँ की खरीद होगी प्रभावित
गहमर। स्थानीय गहमर पचौरी साधन सहकारी समिति से करीब 4260 कुन्टल धान उठान न होने से समिति के सचिव अश्वनी कुमार ने बताया, कि बार बार मौखिक व लिखित रूप से कहने के बाद भी धान का उठाव न किए जाने से धान के खराब होने का डर है। एक तो वैसे ही धान खुले में रखा है।इसके अलावा मौसम कब खराब हो जाएगा और धान भीग कर खराब हो जाए,नहीं कहा जा सकता है।इसके अलावा यहां गेहूं की भी खरीदारी करना है और अगर जगह खाली नहीं हुआ,तो गेहूं खरीद में भी बाधा होगी।स्थानीय किसान खड़क बहादुर सिंह, ब्रिज आनंद सिंह, राधे राजभर, जवाहर बिंद, उपेंद्र सिंह, प्रेम मोहन ने कहा कि उच्चाधिकारी जल्द से जल्द धान उठान कराए,जिससे समिति पर गेहूं की खरीद शुरू हो सके।