जमानियां। स्थानीय रेलवे स्टेशन पर इन दिनों ट्रेनों में चेन पुलिंग का शिलशिला थमने का नाम नहीं ले रहा है। स्थानीय रेलवे स्टेशन पर आने जाने वाली गाड़ियों में आये दिन कुछ अराजक तत्वों द्वारा चैन पुलिंग कर गाड़ियों को रोक दिया जा रहा है। जिससे न सिर्फ गाड़ियां विलम्भ हो रही है बल्कि यात्रियों को भी भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।
इसी क्रम में शुक्रवार की दोपहर 3:33 बजे दिल्ली से डिब्रूगढ़ को जाने वाली 14056 ब्रह्मपुत्र मेल की चैन पुलिंग होने के कारण करीब 2 मिनट तक स्थानीय स्टेशन पर खड़ी रही। वहीं शाम 6:56 बजे जैसलमेर से हावड़ा को जाने वाली 12372 जैसलमेर सुपरफास्ट एक्सप्रेस में चैन पुलिंग होने के कारण वह 5 मिनट तक खड़ी रही। बता दें कि तेज रफ्तार से चल रही ट्रेनों में चैन पुलिंग होने से ब्रेक बाइंडिंग में घर्सण से आग लगने की संभावना काफी बढ़ जाती है। जिससे हादसा होना भी संभावित है। गौरतलब हो कि स्थानीय रेलवे स्टेशन पर आरपीएफ स्टाफ होने के बावजूद भी चैन पुलिंग का शिल शिला बदस्तूर जारी है और चैन पुलिंग करने वाले बैखाफ आ जा रहे है।