गाजीपुर।लोक सभा सामान्य निर्वाचन-2019 के अन्तर्गत मतदान कार्मिकों (पीठासीन अधिकारी एवं मतदान अधिकारी-प्रथम/द्वितीय/तृतीय) का चतुर्थ प्रशिक्षण शनिवार को दो पालियों में (प्रथम पाली पूर्वान्ह 09 बजे से 12 बजे तक एवं द्वितीय पाली अपरान्ह 02 बजे से 05 बजे तक) पी0जी0कालेज, गोराबाजार गाजीपुर के कुल 25 निर्दिष्ट कक्षों में आयोजित किया गया।जिसमें नामित मास्टर ट्रेनरो द्वारा निर्वाचन प्रक्रिया से सम्बन्धित सैद्यान्तिक एवं व्यवहारिक प्रशिक्षण दिया गया।
प्रथम पाली में विधान सभा जहूराबाद के मतदान कार्मिको तथा द्वितीय पाली विधान सभा मोहम्मदाबाद के मतदान कार्मिको को प्रशिक्षण दिया गया। प्रशिक्षण में 29 कार्मिक अनुपस्थित रहे। जिसमें परवीन नाज स0अ0 मो0बाद, राम प्रसाद स0अ0 विरनों, प्रियंका स0अ0, सदर, संगीता सं0अ0 करण्डा, संजय राम स0अ0 मनिहारी, शबीहा नीजाम प्र0अ0 परसपुरा, शिल्पी बरनवाल स0अ0,मिर्जापुर सैदपुर, सुनीता राय महिला प्रा0 स्वास्थ्य केन्द्र करण्डा, दिनेश कुमार पाटिल स0क0अ0मनिहारी, गोवर्धन प्रसाद पशु चिकित्सालय मरदह, राकेश कुमार सिंह लघु सिचाई गाजीपुर, आमंन्द गौतम अनुचर सदर, विजय शंकर नलकूप चालक खण्ड प्रथम, मुन्नर खाॅ पशु चिकित्सालय सिधौना, प्रवीण कुमार सिंह पशु चिकित्सालय सिधौना, ओम प्रकाश पाण्डेय प्रा0अ0 दाउदपुर,जितेन्द्र कुमार पंचायत विभाग मनिहारी, मुन्ना राम नलकूप खण्ड प्रथम,सुनील कुमार सिंह प्र0 अ0 कलानी क्षेत्र मरदह, मोती चन्द्र यादव जनता
जनार्दन इण्टर कालेज गाधीनगर गाजीपुर, मधु स0अ0 राजकीय प्लेस आफ सेफ्टी चटुआ प्रकोष्ट गाजीपुर, अंगद निर्माण खण्ड प्रथम, दिव्या राय सलाहाबाद सदर, बृजनन्दन सिंह सहायक अध्यापक बरूईन, अरविन्द सिंह प्रा0वि0पहिलियां मनिहारी, भानुप्रताप चौहान सदर स0वि0अ0 पंचायत देवकली, उर्मिला देवी प्र0आ0 कस्बादयाल क्षेत्र मनिहारी, प्रकण कुमार वरिष्ट शाखा प्रबन्धक जिला सहकारी बैक लिमिटेड गाजीपुर अनुपस्थित रहे। आज तीन घंटो के इस प्रशिक्षण कार्यक्रम के अन्तर्गत प्रथम आधा घंटा-मतदान पार्टियों का आपसी समन्वय/परिचय प्राप्त किया गया। द्वितीय आधा घंटा-मतदान कार्मिको को निर्वाचन प्रक्रिया का सैद्यान्तिक प्रशिक्षण दिया गया। तृतीय आधा घंटा-प्रश्नोत्तर काल एवं जिज्ञासा समाधान। अवशेष डेढ़ घंटा में दो ई0वी0एम0/वीवीपैट पर दो मतदान पार्टी के पीठासीन अधिकारी एवं मतदान अधिकारी का प्रथम एक साथ प्रशिक्षण दिया गया। मतदान कार्मिक (पीठासीन अधिकारी/मतदान अधिकरी-प्रथम) को अन्तिम डेढ़ घंटे में ई0वी0एम0/वीवीपैट व प्रशिक्षण के अन्तर्गत मास्टर ट्रेनर द्वारा प्रशिक्षण में मतदान कार्मिक पृथक-पृथक स्वयं ई0वी0एम0/वीवीपैट को कनेक्ट करने, ईवीएम पर माॅक पोल करने, माॅक पोल के उपरान्त ईवीएम को क्लीयर करके संलग्न डमी माॅक पोल प्रमाण पत्र भरकर उसे मास्टर ट्रेनर को देने एंव अन्त में मतदान कार्मिको द्वारा सफलता पूर्वक ई0वी0एम0/वीवीपैट का प्रशिक्षण प्राप्त करने संबंधी प्रमाण-पत्र मास्टर ट्रेनर द्वारा प्रतिहस्ताक्षरित किया गया।