एप के माध्‍यम से अब तक 15 शिकायत प्राप्‍त

एप के माध्‍यम से अब तक 15 शिकायत प्राप्‍त

जमानियां। चुनाव आयोग की ओर से लोकसभा चुनाव काे पार्दशी एवं शान्तिपूर्ण ढंग से संपन्‍न कराने के लिए “सी-विजिल एप लांच किया है। जिसके जरिये आम व्‍यक्ति भी मॉडल कोर्ड ऑफ कंडक्‍ट को तोडने पर सीधे शिकायत दर्ज करा सकते है। अब तक जिले में सभी विधानसभाओं को मिला कर 15 कार्यवाही हो चुकी है।

आयोग ने नागरिक सतर्कता के लिए एक एप लांच किया गया। जिसे किसी भी एंड्रॉयड या आईफोन में डाउन लोड किया जा सकता है। इस एप का नाम सीवीआईजीआईएल (cVIGIL) है। जिसको अपने मोबाइल में डाउनलोड करने के बाद मोबाइल नंबर के माध्‍यम से लॉग इंन बनाना है और इसके बाद आप अपने क्षेत्र में मतदान को प्रभावित धन वितरण, बन्दूक प्रदर्शन, शराब / ड्रग्स वितरण, धमकी, सांप्रदायिक घृणा भाषा, किसी भी वस्‍तु का मुफ्त वितरण, मुफ्त मतदाता परिवहन, फेक न्यूज, पेड न्‍यूज आदि के माध्‍यम से कर रहे लोगों का फोटो या विडियों को इस एप के माध्‍यम से सीधे शिकायत कर सकते है। इसकी शिकायत करते ही एक शिकायत संख्‍या प्राप्‍त हाेती है और आपकी शिकायत जिला कंट्रोल रूम में चली जाती है। जहां से आपके मोबाइल लोकेशन के आधार पर 5 मिनट के अंदर प्‍लाईग स्‍क्‍वाट टीम को सूचित किया जाएगा और 15 मिनट के अंदर तय स्‍थान पर पहुंचेंगे। जहां 30 मिनट के अंदर तथ्यों का पता लगा कर रिटर्निंग ऑफिसर को अवगत कराना है। जिसके 50 मीनट के अंदर पूरी प्रक्रिया पर कार्यवाही कर शिकायतकर्ता को अवगत कराना है। यह पूरी प्रक्रिया 100 मिनट की है। यदि शिकायत सही पायी जाती है तो नकद एवं शराब जब्ती के साथ एफआईआर क्रिमिनल एक्‍ट के तहत दर्ज होगी। इस संबंध में जिला कंट्रोल रूम प्रभारी जिला समाज कल्‍याण अधिकारी जितेन्‍द्र मोहन शुक्‍ला ने बताया कि इस एप के माध्‍यम से सदर, जखनियां और जहुराबाद विधानसभा में एक एक, जंगीपुर में 0, मोहम्‍दाबाद में 6, सैदपुर में 2 और जमानियां विधानसभा में 4, कुल 15 शिकायत प्राप्‍त हुई। जिसका निस्तारण समय सीमा के अंदर किया गया।