गाजीपुर। लोक सभा सामान्य निर्वाचन 2019 में मतदान प्रतिशत को बढ़ाने के लिए मंगलवार को जनपद में शिक्षक कर्मचारी अधिकारी संगठन एवं स्वीप के तत्वाधान में एक विशाल बाईक रैली का आयोजन किया गया।
रैली को जिलाधिकारी के0बालाजी, पुलिस अधीक्षक अरविन्द कुमार चतुर्वेदी एवं मुख्य विकास अधिकारी हरिकेश चौरसिया ने मतदाता जागरूकता तीन रैली रथ को हरी झण्डी दिखाकर सिचाई विभाग चौराहा से रवाना किया। रैली चुंगी,लंका, विशेश्वरगंज, रजदेवपुर, नखास, टाउन हाल, कोतवाली, मिश्रबाजार,महुवाबाग, कचहरी, विकास भवन होते हुए पी0जी0कालेज चौराहे पर पहुचकर रैली का समापन किया गया। रैली में नेहरू युवा केन्द्र के प्रसिद्ध गायक एवं ब्रान्डअम्बेस्डर राकेश कुमार एवं साथियों द्वारा पूरे रैली के दैरान मतदाता जागरूकता से सम्बन्धित गगनभेदी नारे जागो जागो हे मतदाता तु भारत के भाग्य विधाता, सारे काम छोड़ दो, सबसे पहले वोट दो, घर-घर में संदेश दो, वोट दो वोट दो, मजबूत लोकतन्त्र सबकी-भागदारी, जन-जन को बताना है 19 मई, को वोट देने जाना है। रैली में राज्य कर्मचारी संयुक्त परीषद के अध्यक्ष अम्बिका दूबे, जिला पंचायत राज अधिकारी लालजी दूबे, खण्ड विकास अधिकारी सदर नरेन्द्र विश्वकर्मा, मण्डल मंत्री सुभाष सिंह, नेहरू युवा
केन्द्र के लेखाकार सुबाष चन्द्र प्रसाद, स्वीप को-आडिनेटर डा0 अमित यादव एवं जिले के विभिन्न कर्मचारी संगठनों के पदाधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।