ब्लाक स्तरीय खुली ग्रामीण खेलकूद प्रतियोगिता का हुआ आयोजन

ब्लाक स्तरीय खुली ग्रामीण खेलकूद प्रतियोगिता का हुआ आयोजन

गाजीपुर। क्षेत्रीय युवा कल्याण एवं प्रा0वि0द0 अधिकारी विकास खण्ड-सादात ने बताया है कि जिला युवा कल्याण एंव प्रादेशिक विकास दल विभाग द्वारा ब्लाक स्तरीय खुली ग्रामीण खेलकूद प्रतियोगिता (पुरूष व महिला) का आयोजन विकास खण्ड सादात के आदर्श में बुद्धवार को आयोजित की गयी।

प्रतियोगिता का उद्घाटन रामराज सेवानिवृत्त उपनिरीक्षक (पुलिस विभाग) द्वारा फीता काट कर किया गया। विद्यालय की बालक, बालिकाओं द्वारा परेड की सलामी दी गयी। प्रतियोगिता में एथलेटिक्स 100 मीटर में प्रथम प्रिन्स यादव, 400 मीटर में चन्द्रकला मौर्या, 400 मीटर में प्रथम प्रिया यादव, 800 मी0 में चन्द्रकला मौर्या, कबड्डी बालक प्रथम बोझवां, बालिका प्रथम चिलबिलिया, गोला फेक में बालिका वर्ग में प्रथम नीलय मौर्या, बालक में प्रथम प्रिन्स यादव को स्थान मिला। खेलकूद प्रतियोगिता बाबूराम सिंह यादव क्षेत्रीय युवा कल्याण एवं प्रा0 विकास दल अधिकारी सादात द्वारा आयोजित की गयी ।

इस अवसर पर प्रबन्धक रामजीत राम, योगेन्द्र पासवान युवा कल्याण विभाग, देवसरन यादव ब्लाक कमान्डर, प्रधानाचार्य राजकुमार सिंह, सहायक अध्यापक राजेन्द्र
यादव, रामवृक्ष यादव, रामनयन, बृजेश, नागेन्द्र रामदयाल, उमेंश, दिनानाथ चौहान, मिथलेश, अंशु,बीना सिंह, सरिता आदि गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।
अन्त में प्रबन्धक रामजीत राम द्वारा विजेता एवं उपविजेता प्रतिभागियों को पुरस्कार एवं प्रमाण-पत्र वितरित किया गया।