मरदह।लाख प्रयास के बाद भी प्रदेश में गौ तस्करी रूकने का नाम नही ले रही जिस कारण जनपद में कहीं ना कहीं आए दिन गौकशी का मामला प्रकाश में आ रहा है।जिससे यह साबित होता है कि कही ना कही प्रशासनिक ढिलाई का नतीजा उजागर हो रहा।
थाना क्षेत्र के मटेहू पुलिस चौकी के पास पुलिस की मुस्तैदगी व मौजूदगी को देखकर गाड़ी चालक व गौ तस्कर गाड़ी खड़ी कूद कर फरार हो गये।जानकारी के अनुसार मटेहू पुलिस चौकी इंचार्ज फूलचन्द पाण्डेय को मुखबीर द्धारा सूचना मिली कि मऊ जनपद कि तरफ गाजीपुर कि तरफ ट्रक में लादकर गौकशी के लिए बैंल जा रहे है।जिस पर तुरंत चौकी इंचार्ज फूलचन्द पाण्डेय ने कास्टेबल सुबेदार पाण्डेय सहित हमराह के साथ चौकी के सामने बैरेकेटिंग करके शुक्रवार कि देर रात 1:30 बचे संग्दिघ वाहन चेकिंग कर रहे थे कि इसी बीच मऊ से गाजीपुर कि तरफ आ रहे ट्रक को रूकने का इशारा किया तो स्थिती भांप चालक कुछ दूर पूर्व ही ट्रक को खड़ा कर तस्करों संग फरार हो गया।पुलिस ने भाग रहे चालक का पीछा कि परन्तु वह अंधेरे का फायदा उठाकर भाग खड़े हुए पुलिस ने मौके पर जाकर देखा ट्रक में बैंल बंधे हुए जिनको कब्जे में लेकर थाने लाई।शनिवार कि सुबह जब तलाशी ली तो ट्रक के छज्जा पर पच्चीस बोरी प्याज व नीचे बीस बैंल बंधे हुए थे जिनमें से एक बैंल घायल रहा जिसका पशु चिकित्सक से ईलाज कराया।पुलिस ट्रक को कब्जे में लेकर ट्रक चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज विविध कारवाई कर बैंलों को निराश्रित गौ आश्रय बड़ौरा मील कासीमाबाद में सुपुर्दगी में दे दिया।