छात्रों ने निकाली जन जागरूकता रैली

छात्रों ने निकाली जन जागरूकता रैली

ग़ाज़ीपुर। उत्तर प्रदेश सरकार के द्वारा प्रदेश में संचारी रोग से लड़ने के लिए 1 जुलाई से 31 जुलाई संचारी रोग अभियान चला रही है जिसके लिए पूर्व में ही ग्राम प्रधानों और सभी निजी और सरकारी स्कूलों के प्रधानाचार्य की बैठक कर इस अभियान के प्रचार-प्रसार में सहयोग के लिए चर्चा की जा चुकी है।

इसी के क्रम में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कासिमाबाद के अंतर्गत चलने वाले एएनम सेंटर कादीपुर के अंतर्गत आने वाले विद्यालयों के छात्रों के द्वारा आज एक जागरूकता रैली निकाली गई ।जिसमें क्षेत्र की आशा और आगनबाड़ी कार्यकर्ती भी शामिल रहीं। जागरूकता रैली समापन होने के बाद सभी छात्रों को आशा व आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं के द्वारा साफ सफाई रखने हेतु शपथ भी दिलाई गई।बीपीएम दिनेश त्रिपाठी ने बताया कि आज इसी अभियान के तहत लोगों को संचारी रोग जैसे मलेरिया, डेंगू, चिकनगुनिया, दिमागी बुखार आदि के लक्षण, बचाव एवं उपचार के बारे में जागरूक किया जा रहा है।संचारी रोगों से बचने के उपाय सीएमओ डॉ जीसी मौर्य ने बताया कि संचारी रोगों से बचाव एवं रोकथाम हेतु यह अत्यन्त आवश्यक है कि जनसहभागिता के माध्यम से समाज में साफ-सफाई, मच्छरों की निरोधात्मक कार्रवाई, जल जमाव को रोकने की रणनीति तैयार की जाए एवं समाज की सहभागिता से संचारी रोगों के फैलाव को रोका जाए। ग्रामीण क्षेत्रों में आशा, एएनएम द्वारा मातृ समूहों की बैठक, पानी को क्लोरीन टैबलेट के माध्यम से साफ करने का प्रदर्शन, हाथ धोने का प्रदर्शन, खुले में शौंच से मुक्ति, गंदगी व कूड़े के ढेर की सफाई तथा कूड़े का उचित निस्तारण के सम्बन्ध में व्यापक जन जागरूकता के कार्यक्रम किये जाएं। उन्होने बताया कि इस अभियान के तहत पानी लगे हुए स्थानों पर मलेरिया विभाग के कर्मचारियों के द्वारा लगातार एंटी लार्वा का छिड़काव भी प्रतिदिन माइक्रो प्लान के अनुसार शहरी और ग्रामीण इलाकों में किया जा रहा है। विद्यालय में अध्यापकों द्वारा प्रार्थना सभा के समय छात्र-छात्राओं को साफ-सफाई का महत्व, मच्छरों से बचने के उपाय, हर रविवार-मच्छर पर वार आदि विषयों की जानकारी दी जा रही है। संचारी रोगों का उपचार करने से ज्यादा जरूरी है कि संचारी रोगों की रोकथाम करते हुये उनसे बचाव किया जाए। समाज में संचारी रोगों के सम्बन्ध में पर्याप्त जानकारी तथा ‘क्या करें-क्या न करें’ का प्रचार-प्रसार कर संचारी रोगों पर नियंत्रण किया जा सकता है।