जमानियाँ।क्षेत्र के ग्राम दाउदपुर स्थित अग्रणी शिक्षण संस्थान आदित्य इण्टर कालेज में मंगलवार को प्रार्थना सभा के पश्च्यात संचारी रोगों के प्रति जागरूकता,पौधरोपण के महत्व,सड़क सुरक्षा-जीवन रक्षा एवं बालिका सुरक्षा के प्रति प्रधानाचार्य ओमप्रकाश पाण्डेय ने बच्चों को जानकारी दी।
उन्होंने कहा कि संचारी रोग से बचने के लिए साफ-सफाई पर विशेष ध्यान देना होगा तथा एकत्रित पानी में मच्छर के बढ़ने की आशंका ज्यादा होती है इसलिए पानी को एकत्र न होने दे।पौधरोपण के द्वारा धरती को हरा भरा करके ही हम बेहतर जीवन जी सकते है।पौधे ही जीवन के आधार है।प्रत्येक छात्र दो-दो पौधा लगाकर पर्यायवरण को संरक्षित करने का कार्य करे।सड़क पर नियम के अनुसार चलने से ही जीवन सुरक्षित रह सकता हैै।बिना हेलमेट बाइक चलने से जीवन हमेशा असुरक्षित रहेगा।इसलिए सड़क नियमों के अनुसार ही सड़क पर यात्रा करे।बालिकाओं को अपनी सुरक्षा के स्वयं आगे आना होगा।अपनी चुप्पी को तोड़ कर ही अन्याय का सामना हो सकता है।सरकार बालिकाओं की सुरक्षा के लिए हेल्पलाइन भी बनाई है तथा सुरक्षा प्रति गम्भीर भी है।उक्त मौके पर अरुण कुमार,अनुराग पाण्डेय,मनोज कुमार,ओमनरायण राय,जे०वी०सिंह, देवेन्द्र सिंह,प्रभाकर सिंह,संजय सिंह,आनन्द खरवार,सुरेश यादव,धनञ्जय कुमार आदि लोग उपस्थित रहे।संचालन वृजेश कुमार ने किया।