बच्चों को योग प्रशिक्षण के साथ ही साफ-सफाई की दी गयी जानकारी

बच्चों को योग प्रशिक्षण के साथ ही साफ-सफाई की दी गयी जानकारी

जमानियां। नगर स्थित सेन्‍ट्रल पब्लिक स्‍कूल में सोमवार को राज्‍य स्‍तरीय रेफरी एवं जिला योग प्रशिक्षक बलवीर सिंह ने योग का प्रशिक्षण दिया और विद्यालय के आस पास साफ सफाई की गयी।
गाजीपुर योगा एसोसिएशन के अध्‍यक्ष रेषु जालान ने बताया कि योग को विद्यालय स्‍तर पर प्रमोट करने के उद्देश्‍य से बच्‍चों को प्रशिक्षित किया जा रहा है। उन्‍होंने बताया कि जिला योगा एसोसिएशन की ओर से जिला योग र्स्‍पोट चेम्‍पियनशीप प्रतियोगिता का आयोजन 11 अगस्‍त को हिन्‍दू इंटर कॉलेज में किया गया है। जिसमें सेंन्‍ट्रल पब्लिक स्‍कूल भी हिस्‍सा ले रहा है। उन्‍होंने कहा कि प्रतियोगिता में हिस्‍सा लेने के लिए सभी प्राईवेट एवं सरकारी स्‍कूलों को जिला योग एसोसिएशन की ओर से आमंत्रण पत्र भेजा गया है। जिसके सापेक्ष कई विद्यालयों ने प्रतियोगिता में भाग लेने की इच्छा जतायी है। कहा कि वजन में कमी, एक मजबूत एवं लचीला शरीर, सुन्दर चमकती त्वचा, शांतिपूर्ण मन, अच्छा स्वास्थ्य-के लिए योग बहुत जरूरी है । कहा कि योग को केवल कुछ आसनो द्वारा आंशिक रूप से समझा जाता हैं परंतु इसके लाभ का आंकलन केवल शरीर स्तर पर समझा जाता हैं। जिसके बाद विद्यालय सहित आस पास के इलाके की विद्यालय के बच्‍चों ने साफ सफाई की। इस अवसर पर प्रधानाचार्य राम प्रवेश पाण्‍डेय, आरपी सिह, अनिल सिंह, स्‍वीति सिंह, पुष्‍पराज, रवि प्रकाश, राकेश रावत सहित विद्यालय के छात्र-छात्राये मौजूद रहे।