कंदवा(चन्दौली)। मुख्य विकास अधिकारी अभय कुमार श्रीवास्तव और जिला विकास अधिकारी पद्मकान्त शुक्ल ने सोमवार को बरहनी गांव स्थित पुराने ब्लाक भवन के मरम्मत का निरीक्षण किया । उन्होंने निर्माण कार्य धीमा होने पर नाराजगी जताई और स्वतंत्रता दिवस से पूर्व कार्य पूरा न होने पर जहां अफसोस भी जताया । उन्होंने ग्रामीणों को आगामी 2 अक्टूबर को ब्लाक भवन पर हर हाल में तिरंगा झंडा फहराने का आश्वासन दिया । अधिकारियों द्वारा ब्लाक भवन के निरीक्षण की सूचना मिलते ही मौके पर ग्रामीण भी पहुंच गए।
मुख्य विकास अधिकारी और जिला विकास अधिकारी सोमवार को अचानक बरहनी गांव स्थित पुराने ब्लाक भवन पहुंच गए । अधिकारियों का कहना था कि अगर कार्य पूर्ण हो गया होगा तो आगामी 15 अगस्त को ब्लाक भवन पर तिरंगा झंडा फहराया जाएगा। लेकिन अभी कार्य पूर्ण नहीं हो पाया है।कार्य में सुस्ती देख अधिकारी द्वय काफी नाराज हुए और ठेकेदार को जल्द से जल्द कार्य पूर्ण करने का निर्देश दिया । उन्होंने ग्रामीणों को आश्वासन दिया गया कि आगामी 2 अक्टूबर को हर हाल में पुराने ब्लाक भवन पर झंडा फहराया जाएगा। इस दौरान बसन्त सिंह , वीरेंद्र कन्नौजिया , इंदल सिंह बाबा , सोहन राम आदि लोग मौजूद रहे।