गाजीपुर।मुख्य विकास अधिकारी हरिकेश चौरसिया ने मंगलवार को रौजा त्रिमुहानी के सुन्दरीकरण हेतु सभी कार्यदायी संस्थाओं के अधिकारियों के साथ स्थलीय निरीक्षण किया।
निरीक्षण मे सभी अधिकारियों को उनके विभाग से सम्बन्धित कार्यो की स्टीमेट के साथ प्रपोजल तैयार करते हुए दो दिन के अन्दर उपलव्ध कराने का निर्देश दिया। जिसमे विद्युत विभाग के पोल को किनारे स्थापित करने, टेलीफोन विभाग के निष्प्रयोज्य खम्भो को हटाने, हैण्ड पम्प को अन्य जगह शिफ्टिग करने हेतु निर्देश दिया। उन्होने सड़क किनारे बने ड्रेनेज को साफ कराने एवं जिधर ड्रेनेज नही बने है वहां एल टाईप नाली का निर्माण कराने हेतु निर्देशित किया जिससे सड़क का पानी सुगमता से बाहर निकाला जा सके। मुख्य विकास अधिकारी ने निर्देश दिया कि चौराहे के मध्य से 50 मीटर तीनों तरफ कार्ययोजना बनाना है। इस दौरान सड़क किनारे पड़ने वाले बेतरतीह विद्युत/टेलीफोन के खम्भो को हटाना तथा नाली का निर्माण प्रमुख कार्य है। उन्होने सभी विभागीय अधिकारी को अपने- विभाग से सम्बन्धित कार्य का प्रप्रोजल दो दिन के अन्दर उपलव्ध कराने का निर्देश दिया।