जमानिया। क्षेत्र के दरौली गांव स्थित अतीत प्राचीन दक्षिणा मुखी हनुमान मंदिर में मंगलवार की रात्रि हनुमान जयंती समारोह का आयोजन रामलीला समिति दरौली के तत्वाधान में किया गया।
कार्यक्रम की शुरूआत सुन्दर कांंड के पाठ के साथ हुई। जिसके बाद हनुमान जी की प्रतिमा का श्रृंगार किया गया और हवन पूजन के बाद प्रसाद वितरण कर किया गया। इस दौरान प्रवचन में भजनानंद जी महाराज ने हनुमान से जुडी कई महत्त्वपूर्ण बाते बताते हुए कहा कि दीपावली से एक दिन पूर्व हर घर में हनुमान जी की पूजा होती है। राशि के अनुसार ये पूजा करने से धन धान्य में वृद्धि होती है। इसके अलावा चैत्र माह की पूर्णिमा को भी हनुमान जयंती कहा जाता है। कहा कि वह समस्त वेदों के ज्ञाता, नाना पुराण आख्याता, ज्योतिषी, संगीतज्ञ, वानरराज, यंत्र-मंत्र और तँत्र के सिद्धहस्त होने के साथ-साथ संकटमोचन भी हैं। अकेले उनको ही यह वरदान प्राप्त है कि वह समस्त संकट हर सकते हैं। सर्व कार्य सिद्ध कर सकते हैं। वह सूर्य के शिष्य हैं। सूर्य भगवान का जप-तप-ध्यान करने से ही उनको असाधारण सिद्धियां और निधियां प्राप्त हुईं। इस दौरान जयकारे से पूूरा गांव भक्ति मय हो गयाǃ वही मंचन के माध्यम से भी लोगों को हनुमान के बारेे में बताया गयाǃ इस अवसर पर हृदय नरायण यादव‚ जमूना प्रसाद यादव‚ दीना नाथ‚ उमेश यादव‚ जोखन‚ हवलदार‚ भावनाथ‚ सत्यनरायण‚ मनीष यादव , विक्की , संगम, गोलू , दिलीप, नीतीश, बबलू, सतेंद्र, संजय, हवलदार, अजय आदि ग्रामीण उपस्थित रहे।