बिरनो(गाजीपुर)। कारगिल अमर शहीद कमलेश सिंह की 21 वी शहादत दिवस शहीद कमलेश सिंह के बिरनो थाने के सामने प्रतिमा के समक्ष कोरोना के कारण “समाजिक दूरी “के नियमो का पालन करते हुए प्रतिमा पर पुष्पाञ्जलि अर्पित कर धूम धाम से मनाया गया।
इस अवसर पर राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के समग्र ग्राम विकास सयोजक ईश्वरानन्द शुक्ला ने कहा कि देश के लिए शहीद होना पूरे क्षेत्र,जिले के लिए गर्व का विषय है।आज इस क्षेत्र में शहीद कमलेश सिंह के कारगिल युद्ध में शहादत के उपरांत कई नौजवानों ने अपनी शहदात दिया जो कि पूरे देश मे आज एक मिशाल है। श्री शुक्ला ने आह्वान किया कि देश के स्वाभिमान, सम्मान के रक्षा के लिए युवा हमेशा तैयार रहे।कार्यक्रम में मुख्य रूप से पूर्व जिला महामंत्री राघवेंद्र सिंह, तेजू सिंह, सत्यवान सिंह, अभिनव सिंह, अमित सिंह , नितिन बागी, रामा कुशवाहा, राजेश सिंह, विवेक सिंह, भानु, रंजीत आदि उपस्थित रहे । कार्यक्रम में आभार प्रकट पूर्व प्रदेश मंत्री भाजयुमो योगेश सिंह ने किया।