मास्क बैंक व ई पत्रिका का विमोचन रासेयो परिवार की समर्पित सेवा का प्रमाण-डॉ.अंशुमालि शर्मा

मास्क बैंक व ई पत्रिका का विमोचन रासेयो परिवार की समर्पित सेवा का प्रमाण-डॉ.अंशुमालि शर्मा

जमानियां। जनपद गाजीपुर राष्ट्रीय सेवा योजना के लिए खुशियों भरा दिन रहा। नोडल अधिकारी डॉ.अमित यादव के संयोजन में आज मास्क बैंक का उद्घाटन और ई पत्रिका ‘ परार्थ ‘ का विमोचन सम्पन्न हुआ।

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सी.एम.ओ. गाजीपुर डॉ.जी.सी.मौर्य रहे तथा अध्यक्षता राजकीय महिला स्नातकोत्तर महाविद्यालय गाजीपुर की प्राचार्य प्रो. (डॉ.) सविता भारद्वाज ने फीता काटकर किया। मास्क बैंक में महाविद्यालय की राष्ट्रीय सेवा योजना की स्वयंसेवियों द्वारा बनाए गए मास्क संकलित किए गए जिन्हें आवश्यकता पड़ने पर स्वास्थ्य विभाग, पुलिस प्रशासन, स्वच्छता के कार्य में लगे हुए कार्मिकों में वितरित किया जाएगा।
विमोचन कार्यक्रम में राष्ट्रीय सेवा योजना के क्षेत्रीय निदेशक, भारत सरकार डॉ.अशोक कुमार श्रोती, राज्य संपर्क अधिकारी, उत्तर प्रदेश प्रो.अंशुमाली शर्मा, वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल वि.वि.जौनपुर के समन्वयक डॉ. राकेश कुमार यादव सहित जनपद के एनएसएस संचालित महाविद्यालयों के प्रबन्धक, प्राचार्य, कार्यक्रम अधिकारीगण एवं स्वयं सेवक, सेविकाओं ने सहभागिता की।
कार्यक्रम में अपने विचार रखते हुए क्षेत्रीय निदेशक, भारत सरकार डॉ. अशोक कुमार श्रोती ने जनपद गाजीपुर कोविड काल में कराए गए कार्यों की भूरि भूरि प्रशंसा की।उन्होंने सेवा धर्म को सर्वोपरि बताते हुए इस कठिन दौर में उल्लेखनीय मानव सेवा की सराहना की।प्रदेश के राज्य संपर्क अधिकारी प्रो.अंशुमालि शर्मा ने जनपद के कार्यक्रम अधिकारियों का उत्साहवर्द्धन करते हुए कोविड के संदर्भ में और बढ़-चढ़कर जन सेवा करने की अपील की।उन्होंने मास्क बैंक एवं ई पत्रिका के विमोचन को समर्पित सेवा का उदाहरण बताया। वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल वि.वि. राष्ट्रीय सेवा योजना के कार्यक्रम समन्वयक डॉ. राकेश कुमार यादव ने अतिथियों का स्वागत किया और जनपद के विभिन्न कार्यक्रमों से अतिथियों को अवगत कराया। उन्होंने जनपद की गतिविधियों को शानदार बताते हुए नोडल अधिकारी डॉ.अमित यादव एवं पूरी टीम को दिली बधाई दी। मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ.जी.सी.मौर्य ने राष्ट्रीय सेवा योजना को हर संभव सहायता देने हेतु आश्वास्त किया साथ ही उन्होंने राजकीय महिला यूनिट को मास्क बनवाने हेतु ₹6500 की राशि भी प्राचार्य को समर्पित किया।प्राचार्य प्रो.भारद्वाज ने राष्ट्रीय सेवा योजना की पूरी टीम को शुभकामनाएं दी और निरंतर जन सेवा के कार्य में आगे बढ़कर कार्य करने हेतु प्रेरित किया।
मास्क बैंक उद्घाटन के साथ परॉर्थ ई पत्रिका का ऑनलाइन विमोचन भी किया गया। यह पत्रिका राष्ट्रीय सेवा योजना के कार्यक्रम अधिकारियों द्वारा अप्रैल माह में किए गए जन सेवा कार्यों को समाहित करती है पत्रिका का प्रथम अंक है। इसी क्रम में कार्यों को सहेजते हुए दस्तावेज़ी प्रारूप में विभिन्न इकाइयों द्वारा संपादित कार्य को आगामी अंकों में जगह दी जाएगी।
ई पत्रिका का संपादन जनपद नोडल डॉ.अमित यादव एवं सहयोगी संपादक वरिष्ठ कार्यक्रम अधिकारीगण हिंदू स्नातकोत्तर महाविद्यालय जमानियां से डॉ.अखिलेश कुमार शर्मा शास्त्री, स्नातकोत्तर महाविद्यालय गाजीपुर से डॉ.एस.एन.सिंह, स्वामी सहजानंद स्नातकोत्तर महाविद्यालय गाजीपुर से डॉ.विलोक सिंह एवं राजकीय महिला स्नातकोत्तर महाविद्यालय गाजीपुर के डॉ. एकलाख खान संपादित पत्रिका विमोचित हुई। कार्यक्रम का संचालन डॉ.अमित यादव एवं धन्यवाद ज्ञापन समन्वयक डॉ. राकेश कुमार यादव ने किया।इस कार्यक्रम में हिंदू स्नातकोत्तर महाविद्यालय जमानियां गाजीपुर से कार्यक्रम अधिकारी डॉ.अरुण कुमार, डॉ.रविन्द्र कुमार मिश्र, सुनील कुमार चौरसिया, कृष्णा वर्मा, पवन कुमार चौरसिया, चंद्रलोक शर्मा, राहुल कुमार गुप्ता, संदीप कुमार चौरसिया, मनीष कुमार मौर्य, वर्तिका सिंह, रूही खातून, शना परवीन, मनीष कुमार, दीक्षा जायसवाल, आरती जायसवाल, शिल्पा आनंद, ज्योति जायसवाल, मिथुन कुमार, सुष्मिता मौर्या सहित स्वयं सेवक सेविकाओं ने सहभागिता की।