कस्बा हुआ सील, 11 जगह की गई बैरिकेटिंग

कस्बा हुआ सील, 11 जगह की गई बैरिकेटिंग

जमानिया। प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर किए गए कोरोना टेस्ट में एक पत्रकार और पुलिसकर्मी संक्रमित पाए जाने पर पूरे जमानिया कस्बा को सील कर दिया गया है। देर रात तक नगर पालिका की ओर से सील करने का कार्य चला।

उपजिलाधिकारी के आदेश पर नगर पालिका की ओर से 5 जगहों पर बैरिया तथा 6 जगहों पर बल्ली बांस लगा कर सील कर दिया गया है। विभाग की ओर से थाना गेट, तहसील गेट, विकास खण्ड तिराहा, दुरहिया, पक्का सेतु के पास बेरियर लगाया गया है। जहां से स्वास्थ्य कर्मी, पुलिस, तहसील प्रशासन सहित अन्य लोगों का आवागमन होगा। वही चांदपुर नई बस्ती, देवीदयाल मार्ग, राजपुर पोखरा, जुनेदपुर, कसाई मुहल्ला, बुद्धिपुर से बाजार में प्रवेश करने वाले मार्ग को पूरी तरह से सील कर दिया गया है। जहां से आवागमन पूरी तरह से वर्जित रहेगा। इस दौरान पूरे नगर को सेनेटाइज किया जाएगा और प्रशासन गश्त करेगी। एसडीएम सत्यप्रिय सिंह ने बताया कि पूरे कस्बे में कोई दुकान नही खुलेगी। उन्होंने लोगो से घर पर रहने की अपील की और कहा कि बहुत जरूरी हो तब ही घर से बाहर निकले। मास्क और सेनेटाइजर का प्रयोग करते रहे। सरकार के गाइड लाइन का पालन करें। चोरी से दुकान खोलने वालो पर पैनी नजर रहेगी। पकड़े जाने पर विधिक कार्रवाई की जाएगी।