सेवराई में दीपोत्सव का हुआ आयोजन

सेवराई में दीपोत्सव का हुआ आयोजन

सेवराई(गाजीपुर)। अयोध्या में बहुप्रतीक्षित भव्य श्री राम मंदिर की आधारशिला रखे जाने के बाद गुरुवार की रात क्षेत्र में लोगों ने अपने-अपने अंदाज में जश्न मनाया।

सेवराई गांव के अति प्राचीनतम सेवराई गढ़ी ग्राम रामलीला समित के मंच को दुल्हन की तरह झालरों से सुसज्जित कर हजारों दीप प्रज्वलित कर रामचरितमानस के सुंदरकांड का पाठ कराने के साथ ही दीपोत्सव के रूप में मनाया गया। रामलीला समिति द्वारा गांव के लोगों का आह्वान किया गया था कि अयोध्या में मंदिर के शिलान्यास के नाम पर हर घर से एक दीया प्रभु श्री राम के नाम रामलीला मंच पर अवश्य जलायें जिसे ग्रामीणों ने हाथों हाथ लेते हुए जय श्री राम के उद्घोष के साथ प्रत्येक घर से एक एक दीप श्रीराम मंच पर जलाया सुंदरकांड के पाठ के बाद सभी उपस्थित ग्रामीणों को भगवान श्रीराम का लगाया गया भोग का लड्डू प्रसाद के रूप में वितरित किया गया। इस मौके पर संजय सिंह अध्यक्ष , सुमन्त सिंह सकरवार सचिव , दीनानाथ गिरी व्यास , अरविंद सिंह ,अश्वनी सिंह , हरिनारायण सिंह ,राम अवधेश शर्मा ,उपेंद्र लाल ,शेरू ,गौरव सिंह , बबलू सिंह , विनोद सिंह , संदीप सिंह , सुरेंद्र लाल , राहुल सिंह आदि लोग प्रमुख रूप से उपस्थित रहे वही सतरामगंज बाजार में जागरूक युवा कल्याण समिति द्वारा घरों में दीपक जलाकर आतिशबाजी कर श्री राम मंदिर के शिलान्यास का जश्न मनाया जिसमें प्रमुख रुप से संजय गुप्ता , राजू गुप्ता , सुख्खू गुप्ता आदि लोग प्रमुख रूप से सक्रिय भूमिका निभाई ।