कई जनपद के पहलवानों ने अपने-अपने दांव-पेंच का किया प्रदर्शन

कई जनपद के पहलवानों ने अपने-अपने दांव-पेंच का किया प्रदर्शन

कंदवा(चन्दाैली)। क्षेत्र के करौती व गढ़वा गांव के मध्य स्थित बिसउर बाबा मंदिर पर सोमवार को कुश्ती दंगल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें गाजीपुर, चंदौली और बिहार के पहलवानों ने अपने -अपने दांव-पेंच का प्रदर्शन किया।

कुश्ती दंगल का शुभारंभ सैयदराजा विधायक सुशील सिंह ने पहलवानों से हाथ मिलवाकर किया। इस दौरान कुल दो दर्जन से ज्यादा कुश्तियां हुई। जिसमें अधिकांश कुश्तियां बराबरी पर छूटीं।सबसे ज्यादा 6000 रुपए की कुश्ती पीडीडीयू नगर के शमशेर पहलवान और गया बिहार के अरविंद पहलवान के बीच हुई। जो बराबरी पर रही।
इस अवसर पर मुख्य अथिति सैयदराजा विधायक सुशील ने कहा कि युवाओं में कुश्ती के प्रति ललक कम होती जा रही। देश की पहचान कुश्ती की पुरानी परम्परा को बचाने के लिए युवाओं को प्रेरित करने वाली योजनाओं को बढ़ावा देने की जरूरत है। तभी देश की तकदीर और तस्वीर बदल सकती है। इस तरह की प्रतियोगिता से युवाओं को अपनी कला का प्रदर्शन करने और निखारने का मौका मिलता है। इससे पूर्व विधायक ने बिसउर बाबा के दर पर मत्था टेककर आशीर्वाद लिया। वहीं लोगों ने मेले में चाट, छोला, समोसा, पकौड़े और गुड़हिया जलेबी का आनन्द लिया। इस दौरान अजय पांडेय, बब्बू सिंह, दरोगा, पवन, बीडी यादव, तेजबहादुर, नन्दू यादव आदि लोग मौजूद रहे।