सामग्री के क्रय में प्रतिस्पद्घा हेतु ई-टेण्डरिंग प्रणाली लागू

सामग्री के क्रय में प्रतिस्पद्घा हेतु ई-टेण्डरिंग प्रणाली लागू

गाजीपुर। जिलाधिकारी मंगला प्रसाद सिंह आदेशित किया कि जनपद में होने वाले विभिन्न निर्माण कार्यो, सेवाओं/जॉब-वर्क
एवं सामग्री के क्रय में प्रतिस्पद्घा सुनिश्चित कराये जाने हेतु उत्तर
प्रदेश शासन द्वारा दर/अनुबन्ध हेतु ई-टेण्डरिंग प्रणाली लागू की गयी है।

उत्तर प्रदेश शासन द्वारा ई-टेण्डरिंग प्रणाली के माध्यम से आमंत्रित की जाने वाली निविदाओं के सम्बन्ध में विस्तृत आदेश/दिशा निर्देश किये गये है। उक्त के सम्बन्ध में जनपद के समस्त कार्यदायी संस्थाओं/विभागों एवं अन्य सभी सम्बन्धित को निर्देशित किया जाता है कि 1.00 लाख से अधिक मूल्य के सभी निर्माण कार्यो/सामान/सेवाओं/जॉब वर्क एवं सामाग्री के क्रय चालू/अनुबन्ध एव दल अनुबन्ध हेतु ई-टेण्डरिंग प्रणाली का सख्ती से पालन किया जाय। इसका कडाई से अनुपालन सुनिश्चित किया जाय।