बिचौलियों से धान की खरीद हुई तो किसान आंदोलन के लिए होगे बाध्य-नागेन्द्र सिंह मंटू

बिचौलियों से धान की खरीद हुई तो किसान आंदोलन के लिए होगे बाध्य-नागेन्द्र सिंह मंटू

कंदवा(चन्दाैली)। किसान युवा विकास मंच की बैठक रविवार को प्रगतिशील इण्टर कालेज अमड़ा में मुसाफिर सिंह की अध्यक्षता में हुई। जिसमें क्रय केंद्रों की संख्या बढ़ाने, साधन सहकारी समितियों पर डीएपी की उपलब्धता सुनिश्चित करने और जनपद के समस्त क्रय केंद्रों पर बिचौलिया मुक्त खरीद सहित किसानों की विभिन्न समस्याओं पर चर्चा की गई। इस दौरान पराली प्रबंधन को लेकर आगामी 29 नवम्बर को अमड़ा शिव मंदिर पर किसान जागरूकता संगोष्ठी के आयोजन का भी निर्णय लिया गया।

बैठक में बोलते हुए किसान नेता रतन सिंह ने कहा कि सरदार बल्लभ भाई पटेल व लालबहादुर शास्त्री के कार्यकाल को छोड़ दिया जाय तो उसके बाद के किसी भी दल की सरकार ने किसानों की समस्याओं पर गम्भीरता से विचार नहीं किया। कहा कि सरकार के पास सामुहिक विवाह, शौचालय और आयुष्मान भारत कार्ड के लिए तो धन है लेकिन किसानों की उपज की खरीददारी के लिए बने क्रय केंद्रों व गोदाम के लिए धन का अभाव है। कहा कि पराली के निस्तारण की समस्या किसानों के समक्ष मुंह बाए खड़ी है। किसान युवा विकास मंच के अध्यक्ष नागेन्द्र सिंह मंटू ने कहा कि जनपद में जितने भी क्रय केंद्र खुले हैं उन पर केवल कागजों पर और बिचौलियों की खरीद नहीं होनी चाहिए अन्यथा किसान आंदोलन को बाध्य होंगे। इंदल सिंह बाबा ने किसानों से इस लड़ाई में आगे आकर सहयोग का आह्वान किया। बैठक में विद्याभूषण राय, धर्मेन्द्र प्रताप सिंह, पवन जनसेवक, पंकज, धीरज, सन्तोष उपाध्याय, पिंटू बिंद आदि लोग मौजूद रहे। संचालन अरुण सिह ने किया।