बार एसोसिएशन के अधिवक्ताओं ने न्यायिक कार्य से विरत होकर सात सूत्रीय मांग को लेकर धरना – प्रदर्शन पर बैठे

बार एसोसिएशन के अधिवक्ताओं ने न्यायिक कार्य से विरत होकर सात सूत्रीय मांग को लेकर धरना – प्रदर्शन पर बैठे

जमानियां (गाजीपुर) : स्थानीय तहसील परिसर में सोमवार की पूर्वाह्न 11 बजे से बार एसोसिएशन के अधिवक्ताओं ने न्यायिक कार्य से विरत होकर सात सूत्रीय मांग को लेकर धरना – प्रदर्शन पर बैठे।

एसोसिएशन के अध्यक्ष गोरखनाथ सिंह ने कहा कि पूर्व में दिए गए सात सूत्रीय मांग पर अब तक कोई कार्रवाई नहीं होने को लेकर धरना प्रदर्शन को हम लोग बाध्य हुए है।अगर आगामी 26 नवंबर तक मांगो को पूरा नहीं किया गया तो हम लोग 27 नवंबर को सड़क पर उतर जायेंगे।बताया कि सात सूत्रीय मांगों में तहसीलदार पेशकार शैलेंद्र यादव के खिलाफ कार्यवाही कर पटल से हटाने ,आदेश में लंबित पत्रावलियों में समय से आदेश पारित करने व कार्यालयों में व्यापत अनियमितता पर अंकुश लगाने ,आदेश का अनुपालन एक सप्ताह के अंदर अभिलेखों से कराने व उपजिलाधिकारि से जनता दर्शन में बैठक कर सुनवाई करने की मांग की।इसके अलावा प्रस्ताव की प्रतिलिपि आयुक्त वाराणसी मंडल,राजस्वपरिषद लखनऊ, जिलाधिकारी,उपजिलाधिकारी व तहसीलदार को भी भेंजा गया हैं।प्रदर्शन में मेराज हसन,ज्ञान सागर श्रीवास्तव, फैसल होदा, प्रेम शंकर तिवारी,घनश्याम सिंह,उदय नारायण सिंह,बृजेश,सुरेंद्र प्रसाद,राजवंश सिंह,रामजी राय, नंदकिशोर राय, श्रवण कुमार आदि अधिवक्ता रहे।संचालन राम जी राय ने किया।इधर एसडीएम शैलेंद्र प्रताप सिंह ने बताया कि तहसीलदार पेशकार के हटाने की मांग को लेकर जिलाधिकारी को रिपोर्ट भेंजा गया है।तहसील में कर्मचारियों की कमी हैं।