विशेष संचारी रोग नियंत्रण अभियान की शुरुआत विधायक ने फागिंग मशीन व एलईडी वैन को हरी झंडी दिखाकर किया

विशेष संचारी रोग नियंत्रण अभियान की शुरुआत विधायक ने फागिंग मशीन व एलईडी वैन को हरी झंडी दिखाकर किया

ग़ाज़ीपुर। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की अति महत्वाकांक्षी योजना विशेष संचारी रोग नियंत्रण अभियान की शुरुआत सदर विधायक डॉ संगीता बलवंत, मोहम्दाबाद विधायक अलका राय और जमानिया विधायक सुनीता सिंह के द्वारा फागिंग मशीन और एलईडी वैन को हरी झंडी दिखाकर की गयी।

इस दौरान जहां फागिंग मशीन और एलईडी बैंक को रवाना किया गया वहीं आमजन में जागरूकता फैलाने के लिए आशा कार्यकर्ताओं ने जिला अस्पताल से रैली निकाली। इसके अलावा संगोष्ठी का भी आयोजन किया गया जिसमें जनप्रतिनिधियों ने संचारी रोग नियंत्रण अभियान को लेकर अपने विचार रखे।

सदर विधायक डॉ संगीता बलवंत ने बताया संचारी रोग मच्छरों से फैलने वाला रोग है, इसलिए इनसे सावधान होकर अपना बचाव करना जरूरी है। इसके लिए जरूरी है सोते समय मच्छरदानी का प्रयोग जरूर करें और पूरी आस्तीन के कपड़े पहनें।विधायक अलका राय ने कहा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जिस तरह से स्वच्छता अभियान चलाया जो जन आंदोलन बन चुका है इसी तरह से संचारी रोग को भी जन आंदोलन बनाना बेहद जरूरी है।विधायक सुनीता सिंह ने कहा बारिश के मौसम में जगह-जगह पानी जमा हो जाता है जिससे अनेक बीमारियाँ पैदा होती हैं। जहां अधिक दिनों से पानी जमा हो उस जगह के पानी को नष्ट कर दें क्योंकि पानी में मच्छर पनपते हैं।उन्होने बताया स्वास्थ्य विभाग की तरफ से जो भी उपाय बताए जा रहे हैं उसको अमली रूप में लाना बहुत जरूरी है।कार्यक्रम में मुख्य विकास अधिकारी हरिकेश चौरसिया, एसीएमओ डॉ डीपी सिंह, डॉ के के वर्मा, प्रभारी जिला मलेरिया अधिकारी संजीव सिंह, लेखा अधिकारी अमित राय सहित स्वास्थ्य विभाग और मलेरिया विभाग से जुड़े तमाम अधिकारी और कर्मचारी मौजूद रहे।