खिलाड़ियों को प्रमाण पत्र एवं पुरस्कार का हुआ वितरण

खिलाड़ियों को प्रमाण पत्र एवं पुरस्कार का हुआ वितरण

ग़ाज़ीपुर। जिला युवा कल्याण एवं प्रादेशिक विकास दल विभाग गाजीपुर द्वारा विकास खण्ड स्तरीय खुली ग्रामीण खेल कूद प्रतियोगिता 21.12.2020 को प्रातः 10 विकास खण्ड करण्डा के जूनियर हाई स्कूल धरवां खेल मैदान मे आयोजित किया गया। प्रातियोगिता का उद्घाटन प्रधान प्रतिनिधि संतोष कुशवाहा एवं प्राधानार्य जूनियर हाई स्कूल धरवां द्वारा फीता काटकर किया गया।

खेल का संचालन अजीत कुमार सिंह जिला युवा कल्याण एवं प्रादेशिक विकास दल अधिकारी द्वारा किया गया, एथलेटिक्स, बालीबाल, भारात्तोलन के विजयी खिलाड़ियों को प्रमाण पत्र एवं पुरस्कार का वितरण किया गया। बालक वर्ग 100 मीटर दौड़ में गोविन्द यादव प्रथम, 200 मीटर में रामविलास बिन्द प्रथम, 400 मीटर दौड़ में गोविन्द यादव प्रथम, 800 मीटर में अजीत यादव प्रथम, 1500 मीटर दौड़ में संजय यादव प्रथम, लम्बीकूद में अमित गिरि प्रथम, गोला थ्रो में गोविन्द यादव प्रथम, महिला वर्ग 100 मीटर दौड़ में संजना प्रथम, 200 मीटर में संजना प्रथम, लंम्बी कूद में पूजा प्रथम, बालीबॉल प्रतियोगिता में ग्राम सभा कुचौरा प्रथम,
ग्राम सभा कुसुम्हीकलां द्वितीय, कार्यक्रम का समापन में अजीत कुमार सिंह जि0यु0क0एंव प्रा0वि0दल अधिकारी गाजीपुर द्वारा अपने सम्बोधन में आभार व्यक्त करते हुए कहा कि प्रथम विजेता खिलाड़ी 09.01.2021 को नेहरू स्टेडियम गोराबाजार गाजीपुर में जनपद स्तरीय ग्रामीण खेलकूद प्रतियोगिता में भाग लेगें ।