मनोनित दो सभासदों के शिकायत पर, डीएम ने दिया जांच के आदेश

मनोनित दो सभासदों के शिकायत पर, डीएम ने दिया जांच के आदेश

जमानियां। नगर पालिका परिसद में किये गये वित्तीय अनियमितता को लेकर नगर के मनोनित दो सभासदों ने जिलाधिकारी से शिकायत की। जिस पर जिलाधिकारी ने 3 सदस्य टीम गठित कर दी। शुक्रवार को तीन समस्य टीम ने नगर  पालिका द्वारा कराये गये कार्यो कि जांच की।

शिकायतकर्ता कमल निगम और जय प्रकाश गुप्ता ने बताया कि जिलाधिकारी को नगर पालिका में वित्तीय अनियमितता के संबंध शिकायत की थी। जिस पर जिलाधिकारी द्वारा अपर जिलाधिकारी वित्तीय एवं राजस्व‚ उपजिलाधिकारी एवं वित्त एवं लेखाधिकारी माध्यमिक शिक्षा परिषद की एक जांच समिति गठित की गयी है। ये जांच समिति आज जांच की है जांच पूरा नहीं हो पाया है। मंगलवार को पुनः जांच होगा। उन्होंने बताया कि 11 बिन्दुओं पर जांच किया जाना है। इन बिन्दुओं पर जांच होने पर सरकारी धन के बंदर बांट का खुलासा हो जाएगा। एक चहेते फर्म को नियम के विरूद्ध ठेका देना सहित कई गंभीर आरोप है। जिसकी जांच आज जिलाधिकारी द्वारा गठित टीम द्वारा किया गया है। जांच नगर पालिका के अध्यक्ष‚ अधिशासी अधिकारी एवं अवर अभियंता के खिलाफ की गयी है।