परिसीमन जारी होने के बाद प्रशासन ने कसी कमर

परिसीमन जारी होने के बाद प्रशासन ने कसी कमर

गहमर(गाजीपुर)। परिसीमन जारी होने के बाद चुनाव की सरगर्मियां तेज हो गई है। चुनाव को सकुशल एवं शांतिप्रिय कराने के उद्देश्य से उप जिलाधिकारी रमेश मौर्य, खंड विकास अधिकारी अरुण वर्मा और तहसीलदार आलोक के संयुक्त टीम के जरिए पूर्व माध्यमिक विद्यालय सेवराई के नामांकन स्थल का निरीक्षण किया गया।

पंचायत चुनाव को लेकर जिला प्रशासन अपनी कवायद तेज कर दिया है। इसको लेकर जिलाधिकारी के निर्देश पर उप जिलाधिकारी रमेश मौर्य ने बुधवार को तहसील मुख्यालय के पूर्व माध्यमिक विद्यालय सेवराई का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने विद्यालय में साफ सफाई, लाइट्स, पेयजल और शौचालय की साफ सफाई के लिए मातहत कर्मचारियों को निर्देश दिया। कहाकि नामांकन के लिए पूर्व माध्यमिक विद्यालय को चिन्हित किया गया है। जहाँ क्षेत्र पंचायत सदस्य, ग्राम प्रधान, ग्राम पंचायत सदस्य के प्रत्याशियों के नामांकन के लिए मतदान कर्मियों के लगने वाले टेबल, पार्किंग स्थल, पोलिंग पार्टियों के रवानगी आदि को लेकर निरीक्षण कर रूप रेखा तैयार की गई है। इसकी रिपोर्ट जिलाधिकारी को प्रेषित की जाएगी। इस दौरान खण्ड विकास अधिकारी अरुण कुमार वर्मा, तहसीलदार आलोक कुमार आदि लोग मौजूद रहे।