चौपाल लगाकर मुख्यविकास अधिकारी ने सुनी ग्रामीणों की समस्याएं

चौपाल लगाकर मुख्यविकास अधिकारी ने सुनी ग्रामीणों की समस्याएं

गाजीपुर।करण्डा ब्लाक के ग्राम सौरम स्थित प्राथमिक विद्यालय हरखौली में रविवार को चौपाल लगाकर मुख्यविकास अधिकारी हरिकेश चौरसिया ने मुसहर बस्ती के ग्रामीणों का शिकायतो को सुना तथा शासन की महत्वपूर्ण योजना की विस्तारपूर्वक बताते हुए योजनाओ का लाभ लेने हेतु ग्रामवासियो से अपील की।

मुसहर बस्ती मे कुल लगभग 80 परिवार निवासित है जिसमे पहले 14 परिवारो को मुख्यमंत्री आवास पूर्व में दिये गये तथा इस वर्ष 66 परिवारो को चिन्हित कर आवास हेतु चयनित कर लिया गया है। चयनित लाभार्थियो के खाते मे आवास एवं शौचायल की धनराशि किस्त वार भेजी जायेगी। उन्होने लाभार्थियो से अपील की कि यह शासन की योजना है हर गरीब को छत मिले अतः आप सभी का
कर्तव्य है कि आप अपने-अपने आवास को सही ढंग से बनवाये तथा किसी भी धुम्रपान एवं मादक पादर्थ से दूर रहे। इसके बाद मुख्य विकास अधिकारी ने पोषण मिशन के अन्तर्गत गर्भवती महिलाओ को पोषाहार वितरिक कर उपस्थित ग्रामवासियो को कुपोषण से मुक्ती के सम्बन्ध मे शपथ दिलाया। उन्होने गाॅव में दो अतिकुपोषित लाल श्रेणी के बच्चो को तत्काल एम्बुलेंस बुलवाकर पोषण पूर्नवास केन्द्र में भर्ती कराया। उन्होने सहायक खण्ड विकास अधिकारी करण्डा को पेंशन प्रकरण जिसमें वृद्धा पेंशन,विधवा पेंशन,दिव्यांग पेन्शन में जो लाभार्थी है पात्र है उनका चयन करते हुए योजना से लाभान्वित करने का निर्देश दिया। मौके पर खण्ड विकास अधिकारी करण्डा, स्वास्थ्य प्रेरक जितेन्द्र गुप्ता, ग्राम प्रधान, सचिव, अन्य ग्रामवासी उपस्थित थें।