सेवराई।स्थानीय तहसील के भदौरा विकासखंड अंतर्गत ग्राम सभा मिश्रवलिया में कोटेदार की मनमानी की वजह से ग्राम प्रधान प्यार चंद राम व क्षेत्र पंचायत सदस्य अश्वनी तिवारी ने गांव के पोखरी में कूदकर जान देने का प्रयास किया।
मिश्रवलिया गांव में कोटेदार के मनमानी की वजह से कार्ड धारकों में काफी रोष है कार्ड धारकों का कहना है कि कोटेदार द्वारा कम राशन और अधिक पैसा लेने और यूनिट के कम हिसाब से राशन देने का आरोप लगाते हुए ग्राम प्रधान एवं क्षेत्र पंचायत सदस्य से इसकी शिकायत की मौके पर पहुंचे ग्राम प्रधान और क्षेत्र पंचायत सदस्य ने जब वहां मौजूद राशन वितरण करने वाले से इसके बारे में पूछा तो उन्होंने कहा कि आप लोगों से क्या मतलब है कार्ड धारकों को हम कैसे राशन दे रहे हैं इससे आपको क्या मतलब है इस पर बहस हो गई जिस पर रोष में आकर ग्राम प्रधान और क्षेत्र पंचायत सदस्य गांव की गड़ही जाकर भरी जलकुंभी में जान देने का प्रयास किया जिस पर डायल हंड्रेड एवं गहमर थाने के उपनिरीक्षक भूपेंद्र कुमार मौके पर पहुंचकर ग्राम प्रधान एवं क्षेत्र पंचायत को गड़ही से बाहर निकाल कर समुदाय स्वास्थ्य केंद्र भदौरा ले गए और वहां पर इलाज कराने के बाद दोनों को गहमर थाने पर बैठाया गया है।