दुर्घटना से बचाव लिए ग्रामीणों ने निकाला नायाब तरीका

दुर्घटना से बचाव लिए ग्रामीणों ने निकाला नायाब तरीका

ज़मानियाँ। स्थानीय पावर हाउस के रेलवे स्टेशन फीडर का तार बृहस्पतिवार को सुबह साढ़े सात बजे के करीब बडेसर तिराहे से बुढ़ाडीह सम्पर्क मार्ग पर अचानक बहुत नीचे आ गया। जिससे आने जाने वाले लोगो के लिए खतरा बना हुआ है।

ज्ञात हो कि स्टेशन फीडर का ग्यारह हजार का तार बुढाडीह जाने वाले सड़क मार्ग पर तीन फुट की ऊँचाई पर झूल रहा था। जहा लोगो ने तार पर कपड़ा डालकर व सड़क के मध्य साइकिल खड़ा करके आने जाने वालों का ध्यान आकृष्ट करने का प्रयास किया ताकि किसी प्रकार का कोई दुर्घटना न हो सके तो वही वार्ड नम्बर 17 स्थित राइस मिल के पीछे गेंहू की खेत मे गड़ा पोल टेढ़ा हो गया है। जिस वजह से नहर के उत्तर तरफ गेंहू की फसल में व दक्षिण तरफ भी गेंहू के खेत से सटे हुए ऊपर पोल पर तार लटक रहा है। संयोग ही था कि गेहूं का फसल सुखा नही था अभी हरा ही था अन्यथा ग्यारह हजार के तार से स्पर्श होने के बाद अधिकांश फसल जल गई होती और आग लगने से अन्य भी दुर्घटनाएं व आस पास भी असर दिखाई दी होती। जिस कारण एक बड़ा हादसा होने से बच गया। जब इसकी जानकारी सुबह में जमानियां न्यूज संवाददाता हुई तो तत्काल मौके पर पहुचकर चीर निद्रा में सोये विद्युत विभाग के जेई इंद्रजीत पटेल को दूरभाष के द्वारा जगाया गया तो आनन फानन में तत्काल जेई ने बिजली विभाग के कर्मचारी को भेजकर मौका मुआयना कराया और यथा शीघ्र तार व पोल को सही कराकर बिजली आपूर्ति सुचारू रूप से चालू कराने का निर्देश दिया। सुबह आठ बजे के करीब उक्त तार व पोल को सही करने के लिए बिजली मिस्त्री मौके पर पहुच गये। इस बाबत जेई इंद्रजीत पटेल ने बताया कि ग्यारह हजार के तार काफी नीचे आने व पोल टेढ़े होने की जानकारी मिली है और मौके पर लाइनमैन को भेज दिया गया है लाइनमैन उसे बनाने का प्रयास कर रहे है जैसे ही बन जायेगा तो स्टेशन फीडर की लाइट को चालू करा दिया जायेगा।