गहमर(गाजीपुर)। पुलिस कप्तान द्वारा होली के त्योहार को सकुशल सम्पन्न कराए जाने एवं बिहार में हो रही शराब तस्करी पर अंकुश लगाने के लिए चलाए जा रहे अभियान के तहत गहमर पुलिस ने एक व्यक्ति को अवैध गांजे एव असलहे के साथ गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है।
जानकारी के अनुसार बुधवार की शाम थाना कोतवाली के बारा चौकी इंचार्ज के पी सिंह मय हमराह क्षेत्र में भ्रमणशील थे की जरिये मुखबिर सूचना मिली कि एक व्यक्ति अवैध गांजा के साथ बिहार निकलने की फिराक में हैं। मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने बकैनिया तिराहे के पास से घेरेबंदी कर के एक संदिग्ध व्यक्ति को पकड़ा। पुलिस ने जब उसकी तलाशी ली तो उसके पास से एक किलो 300 ग्राम अवैध गांजा और एक अदद देशी तमंचा 312 बोर और एक जिंदा कारतूस बरामद हुआ। तलाशी के दौरान गिरफ्तार व्यक्ति ने पूछताछ में अपना नाम अखिलेश कुमार पुत्र घुरहू ग्राम डेहरी थाना राजपुर बक्सर बिहार बताया। इस संबंध में कोतवाल अनिल पांडेय ने बताया कि उक्त व्यक्ति के खिलाफ थाना गहमर में आर्म्स एक्ट के 2 मामले पूर्व में दर्ज है। इसको थाना क्षेत्र के बकैनिया तिराहे के पास से अवैध गांजा एवं असलहे के साथ गिरफ्तार किया गया है। उक्त आरोपी के खिलाफ सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज कर विधिक कार्यवाही की जा रही है। गिरफ्तार करने वाली इस टीम में पुलिस एस आई के पी सिंह, आर के ओझा, इम्तियाज अली,अभिषेक शुक्ला, विनोद कुमार सिंह शामिल रहे।