बैंकों का टाइमिंग बदला

बैंकों का टाइमिंग बदला

गाजीपुर । अग्रणी जिला प्रबन्धक सूरज कान्त ने
जनपद के समस्त बैक शाखाओ को कोरोना महामारी के दृष्टिगत रखते हुए निर्देशित किया है कि बैंक ग्राहको के लिए बैंकिग कार्यवधि तत्काल प्रभाव से पूवार्न्ह 10 बजे से अपरान्ह 02 बजे तक होगी एवं शाखाएं अपने देन दिन के कार्य अपराहन 04 बजे तक पूर्ण करके शाखा बन्द करना सुनिश्चित करेंगे।

बैंकिग कार्यवधि में बदलाव की सूचन अपने ग्राहकों को सूचित करेंगे एवं एक नोटिस शाखा के बाहर चस्पा अवश्य करेंगे, समस्त शाखाये ग्राहको को न्यूनतम सेवा जैसे की नगद जमा वं निकासी, चेक समाशोधन, अंतरण एवं शासकीय सव्यवहार प्रदान करेगे, शाखाएॅ अपने नियंत्रक कार्यालय से सम्पर्क कर शाखा में रोटेशन के आधार पर 50 प्रतिशत कार्मिकों की उपलब्धता सुनिश्चित करेंगे, अल्टरनेट डिलिवरी चैनल पूर्ण रूप से क्रियाशील रखने की जिम्मेदारी बैंक शाखाओं की होगी, उपरोक्त बदलाव 22.04.2021 से लेकर 15.05.2021 तक के लिए मान्य है एवं जरूरत पड़ने पर एसएलबीसी लखनऊ इसकी दुबारा समीक्षा कर निर्णय लेगी। उन्होने जनपदवासियों से अनुरोध किया है कि कोरोना महामारी हेतु बैंक का खुलने का समय पूर्वान्ह 10 बजे से अपरान्ह 02 बजे तक ही लेन देन का कार्य किया जायेगा।