कोरोना वार्ड का स्थलीय निरीक्षण करने पहुँचे डीएम

कोरोना वार्ड का स्थलीय निरीक्षण करने पहुँचे डीएम

गाजीपुर। जिलाधिकारी एम पी सिंह ने रविवार को जिला अस्पताल में बनाये गये कोरोना वार्ड का स्थलीय निरीक्षण कर वहा की स्थिति जायजा लिया।

निरीक्षण के दौरान उन्होने वार्ड में भर्ती मरीजो से उनके स्वास्थ्य,
दवा, आक्सीजन एवं भोजन आदि व्यवस्था की जानकारी लेते हुए मुख्य चिकित्साधिकारी को इसकी उपलब्धता सुनिश्चित कराने का निर्देश दिया। मेडिकल वार्ड-1 में खराब पंखा व साफ-सफाई न होने की स्थिती में नाराजगी व्यक्त करते हुए जिलाधिकारी ने वार्ड में प्रतिदिन कम से कम तीन टाईम साफ-सफाई कराने का निर्देश दिया। इसके साथ ही वार्ड में रोस्टर के हिसाब से चिकित्सको की तैनाती करने का निर्देश दिया। उन्होने मुख्य चिकित्साधिकारी को प्रत्येक घण्टे वार्ड मे जाकर निरीक्षण करते हुए यहां की जो भी आवश्यकता की पूर्ती करने का निर्देश दिया। इसमें किसी प्रकार की कोताही क्षम्य नही होगी। जिलाधिकारी के निर्देश के अनुपालन में जिला सूचना अधिकारी राकेश कुमार ने शम्मे-गौसियां मेडिकल कालेज सहेड़ी में बनाये गये 107 बेड के एल-2 हास्पीटल का स्थलीय निरीक्षण वहा भर्ती मरीजो के स्वास्थ्य की जानकारी ली। निरीक्षण के दौरान उन्होने वार्ड, मेडिकल स्टोर, दिये जोने वाले भोजन, नाश्ते, आक्सीजन की उपलब्धता, की जानकारी ली। मौके पर 27 मरीज भर्ती थे जिनकी वस्तुस्थिति के बारे में जिलाधिकारी को अवगत कराया गया।