बेसिक शिक्षा कार्यालय के गोदाम में लगी आग,स्कूली बैग जलकर खाक

बेसिक शिक्षा कार्यालय के गोदाम में लगी आग,स्कूली बैग जलकर खाक

जमानियाँ। स्थानीय क्षेत्र के ग्राम हेतिमपुर स्थित बेसिक शिक्षा कार्यालय के गोदाम में सोमवार की दोपहर करीब 2:30 बजे आग लग गई। जिससे गोदाम से आग की तेज लपटे देख आस पास के लोगों में अफरातफरी मच गई। आग लगने की सूचना मिलते ही एकाउण्टेन्ट अभय कुमार मौके पर पहुँचे और दमकल कर्मीयों की मदद से आग पर काबू पाने का प्रयास करने लगे।

जानकारी के अनुसार सोमवार की दोपहर बेसिक शिक्षा विभाग कार्यालय के गोदाम में आग लगने से अफरातफरी मच गई। गोदाम रखा करीब 20 हजार स्कूली बैग जलने लगा तथा आग की तेज लपटे उठने लगी। आग लगने की सूचना मिलते ही एकाउण्टेन्ट अभय कुमार मौके पर पहुँचे तथा गोदाम का ताला तोड़वाकर दमकलकर्मीयों की सहायता से आग पर काबू पाने की कवायद शुरू कर दिये। ज्ञात हो कोरोना कर्फ्यू के कारण बेसिक शिक्षा कार्यालय बन्द चल रहा है। आग किन कारणों से लगा इसका पता नहीं चल सका है। समाचार दिये जाने तक आग पर काबू पाने का प्रयास चल रहा था।