कोविड-19 वैक्सीन पंजीकरण हेतु कॉमन सर्विस सेंटर द्वारा चलाया गया विशेष अभियान

कोविड-19 वैक्सीन पंजीकरण हेतु कॉमन सर्विस सेंटर द्वारा चलाया गया विशेष अभियान

गाजीपुर। कोविड-19 के बचाव से एक मात्र उपाय वैक्सिनेशन है, कोरोनॉ से केवल वैक्सीन से लड़ा जा सकता है इसी लिए भारत सरकार के द्वारा चलाये जा रहे विशेष वैक्सीन अभियान में सभी को भागीदारी करना चाहिए और वैक्सीन लगवाना चाहिए, वैक्सीन पंजीकरण हेतु ग्रामीण क्षेत्र में ज्यादा समस्या आ रहा है जिसके कारण गांवो में संचालित इलेक्ट्रॉनिक एवं सूचना प्रद्योगिकी मंत्रालय द्वारा संचालित कॉमन सर्विस सेंटर के माध्यम से विशेष अभियान चलाया गया। जिसके तहत जिले के सभी ग्राम और शहरी क्षेत्र पंजीकरण अभियान चलाया गया।

कॉमन सर्विस सेंटर के जिला प्रबंधक शिवा नंद उपाध्याय ने बताया कि गांवों में स्थापित सेंटरों के माध्यम से कोविड से बचाव हेतु जागरूकता और वैक्सीन पंजीकरण निःशुल्क हो रहा है इसी क्रम में पूरे जनपद में 15-5-2021 को विशेष कोविड वैक्सीन पंजीकरण दिवस मनाया गया जिसमे जिले लगभग 5000 लोगो को वैक्सीन लगाने हेतु पंजीकृत किया गया। उन्होंने बताया कि कोरोना से बचाव हेतु और वैक्सीन पंजीकरण हेतु बताया कि कोई भी आम नागरिक अपने नजदीकी कॉमन सर्विस सेंटर पर जाकर पंजीकरण करा सकता है।